crossorigin="anonymous"> प्रहार मिसाइल क्या है? प्रहार मिसाइल (Prahaar Missile) की विशेषताएं | » Store Of Gyan

प्रहार मिसाइल क्या है? प्रहार मिसाइल (Prahaar Missile) की विशेषताएं |

हम इस आर्टिकल में भारतीय सेना (Indian army) में उपयोग हो रहे प्रहार मिसाइल (Prahaar Missile) के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में जानेंगे तो आइए जानते हैं ‘Prahaar Missile’ के विशेष विवरण (full specifications) के बारे में

प्रहार मिसाइल क्या है (What is a Prahaar Missile)?

प्रहार (Prahaar Missile) ठोस ईंधन से लैस, सतह-से-सतह तक मार करने में सक्षम कम दुरी की सामरिक बैलिस्टिक मिसाइल है। यह मिसाइल (प्रक्षेपास्त्र) भारत के “भारत डायनेमिक्स लिमिटेड रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन” द्वारा विकसित की गई है। प्रहार मिसाइल का प्रयोग किसी भी सामरिक और रणनीतिक लक्ष्यों को भेदने के लिए किया जा सकता है।

प्रहार मिसाइल का विशेष विवरण(Specification of Prahaar missile in hindi)

प्रकार (Type) सामरिक बैलिस्टिक मिसाइल
(Tactical ballistic missile)
उत्पत्ति का स्थान (Place of origin) भारत (India)
निर्माता (Manufacturer) भारत डायनेमिक्स लिमिटेड रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन
(Bharat Dynamics Limited Defence Research and Development Organisation)
द्रव्यमान(Mass) 1,280 किग्रा
लंबाई(Length) 7.32 मीटर (24 फीट 0 इंच)
व्यास(Diameter) 0.42 मीटर (1 फीट 5 इंच)
वारहेड(Warhead) उच्च विस्फोटक, क्लस्टर मुनमेंट, रणनीतिक परमाणु हथियार
(High explosives, cluster munition, strategic nuclear weapon)
वारहेड का वजन (Warhead weight) 200-500 किलोग्राम
इंजन (Engine) सिंगल-स्टेज रॉकेट मोटर (Single-stage rocket motor)
रेंज (range) 150 किलोमीटर (93 मील)
उड़ान ऊंचाई (Flight altitude) 35 किलोमीटर
अधिकतम गति (Maximum speed) 2.03 किलोमीटर/सेकंड
मार्गदर्शन प्रणाली (Guidance system) मिड-कोर्स: फाइबर-ऑप्टिक गायरो इनरट्रियल नेविगेशन सिस्टम। GPS / NavIC उपग्रह मार्गदर्शन द्वारा संवर्धित
प्रक्षेपण मंच (Launch platform) टाट्रा-बीईएमएल / टाटा ट्रांसपोर्टर इरेक्टर लांचर

प्रहार मिसाइल की विशेषताएं

  1. प्रहार ठोस ईंधन से लैस, सतह-से-सतह पर मार करने में सक्षम, कम दुरी की सामरिक बैलिस्टिक मिसाइल है |
  2. प्रहार मिसाइल का प्रयोग किसी भी सामरिक और रणनीतिक लक्ष्यों को भेदने के लिए किया जा सकता है |
  3. प्रहार मिसाइल की मारक क्षमता 150 किलोमीटर है | इस मिसाइल की लंबाई 7.32 मीटर है और इसका व्यास 0.42 मीटर है |
  4. इसका भार 1.28 टन है और यह 200 किलोग्राम का भार वहन कर सकती है |
  5. प्रहार समसामयिक हथियार प्रणाली है जो अनेक मुखास्त्र ले जाने के साथ साथ विभिन्न लक्ष्यों को एक साथ नष्ट करने की क्षमता रखती है |
  6. इससे पारंपरिक लड़ाई में दुश्मनों को गंभीर नुकसान हो सकता है | यह मोबाइल लॉन्चर से भी दागी जा सकती है |
  7. इसे दागे जाने की सभी तैयारी दो से तीन मिनट के अंदर ही पूरी की जा सकती है |
  8. इसकी खासियत यह है कि छह मिसाइल एक साथ एक जगह से अलग अलग दिशा में छोड़ी जा सकती हैं |

भारतीय थल सेना (Indian Army) में उपयोग हो रहे बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण आर्टिकल जिसे आप को जरुर पढ़ना चाहिए।

भारतीय थल सेना (Indian Army) में उपयोग हो रहे बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण आर्टिकल जिसे आप को जरुर पढ़ना चाहिए।

अग्नि मिसाइल क्या है? Agni Missile के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में
निर्भय मिसाइल क्या है? Nirbhay Missile के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में
शौर्य मिसाइल क्या है? shaurya missile के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में
ब्रह्मोस मिसाइल क्या है? Brahmos Missile के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में
पृथ्वी 3 मिसाइल क्या है? पृथ्वी 3 मिसाइल (Prithvi 3 Missile) की विशेषताएं |
पृथ्वी 2 मिसाइल क्या है? पृथ्वी 2 मिसाइल (Prithvi 2 Missile) की विशेषताएं |

Leave a Comment

error: Content is protected !!