अगर आप के मन में यह सवाल आता है कि इंडियन आर्मी ट्रेड्समैन वर्क क्या हैं? ,इंडियन आर्मी में ट्रेड्समैन का क्या काम होता है,What does a tradesman do in the Indian Army in Hindi ?, Indian Army Tradesman Work in Hindi, Indian army tradesman ka kya kaam hota hai ? इंडियन आर्मी में ट्रेड्समैन ( Army Tradesman ) की नौकरी कैसे पाए ? तो इस टाइप के सारे सवालों का जवाब हम इस आर्टिकल में जानेंगे
Table of Contents
इंडियन आर्मी ट्रेड्समैन वर्क(Indian army tradesman work in hindi)
इनमें 18 पदों को शामिल किया गया है, जिनका अलग अलग कार्य होता है | ट्रेडमैन का इंडियन आर्मी में बहुत महत्त्व होता है। इसे 18 कैटेगरी में रखा गया है जो कि इस प्रकार हैं:-
- बावर्ची (chef)
- सफाई कर्मी(housekeeper)
- मेस कीपर (Mess keeper)
- पेंटर (Painter)
- हेयर ड्रेसर (Hair dresser)
- स्टोर होल्डर (Store holder)
- कारीगर धातु विज्ञान (Artisan metallurgy)
- पशु भंडार धारक (Animal store holder)
- कारीगर दर्जी (Artisan tailor)
- संगीतकार (Artisan musician)
- फ़ेरियर (Ferrier)
- पायनियर्स (Pioneers)
- डाक (Postal)
- प्रबंधक (Steward)
- उपकरण मरम्मत करने वाला (Equipment repairer)
- केनेल मैन (Kennel man)
- वॉशर मैन (Washer man)
- कारीगर लकड़ी (artisan wood)
इंडियन आर्मी ट्रेड्समैन वर्क में बावर्ची (chef):
जैसा कि नाम से ही पता चलता है इनका काम क्या होता है, इनका काम होता है कुकिंग का काम जैसे कि इनको ट्रेनिंग के दौरान शाकाहारी एवं मांसाहारी भोजन बनाने की ट्रेनिंग दी जाती है सवेरे की ब्रेकफास्ट, दोपहर और शाम का खाना, एक ट्रूप जब एक जगह से दूसरी जगह जाता है तो उसके लिए खाना बनाना या फिर इंडियन आर्मी में पार्टी, फंक्शन हो तो उसमें कुकिंग का काम करना इत्यादि शेफ का काम होता है |
इंडियन आर्मी ट्रेड्समैन वर्क में सफाई कर्मी(housekeeper):
हाउस कीपर यानि सफाई कर्मी इनका काम होता है अधिकारियों के ऑफिस की साफ सफाई करना और भी जगह जहां सफ़ाई की जरूरत होती है इनको करना पड़ता है।
इंडियन आर्मी ट्रेड्समैन वर्क में मेस कीपर (Mess keeper):
मेश कीपर का काम होता है मेश की साफ सफाई करना उसमें जो भी गंदगी होती है और जो भी सामान इधर-उधर होता है उसे ठीक तरीके से करना और साफ सफाई करना इनका काम होता है।
इंडियन आर्मी ट्रेड्समैन वर्क में पेंटर (Painter):
पेंटर का काम होता है यूनिट के अंदर किसी भी प्रकार का कोई पेंटिंग करना हो या फिर लोगों बनाना हो, अपनी सेना टुकड़ी का, अपने यूनिट का तो यही लोगों बनाते हैं पेंटिंग करते हैं या फिर कोई अन्य चित्र बनाने का कार्य इनके द्वारा किया जाता है।
इंडियन आर्मी ट्रेड्समैन वर्क में संगीतकार (Artisan musician):
इंडियन आर्मी में ट्रेड्समैन पोस्ट में म्यूजिशियंस पोस्ट को सबसे अच्छा माना जाता है इनका बेसिकली काम होता है सुबह के टाइम परेड में तथा गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के दिन परेड में आर्मी बैंड, बिगुलर, बैगपाइपर, आदि बजाना |
इंडियन आर्मी ट्रेड्समैन वर्क में कारीगर लकड़ी (artisan wood):
इंडियन आर्मी ट्रेड्समैन वर्क में हेड क्वार्टर तथा अन्य ऐसी जगह जहां पर फर्नीचर या फिर लकड़ी का काम होता है वहां पर कारपेंटर (artisan wood) काम करते हैं।
इंडियन आर्मी ट्रेड्समैन वर्क में हेयर ड्रेसर (Hair dresser):
इंडियन आर्मी ट्रेड्समैन वर्क में हेयर ड्रेसर सभी यूनिट में एक बार्बर शॉप होता है जिसको सैलून बोलते हैं इस बार्बर शॉप में अधिकारी और सोल्जर जाते हैं जहां पर हेयर ड्रेसर द्वारा उनकी बाल कों कटिंग की जाती है।
इंडियन आर्मी ट्रेड्समैन वर्क में डाक (Postal):
इंडियन आर्मी ट्रेड्समैन वर्क में पोस्टल का काम होता है अपनी यूनिट, ऑफिस का जो भी डाक जहां पर भी ले जाना हो या फिर भेजना हो तो पोस्ट ऑफिस में जाकर छोड़ देना और पोस्ट ऑफिस में जो भी अपनी यूनिट के लिए डाक आया हो उसे लेकर आ जाना जिस जिस ऑफिस में देना है उस ऑफिस मैं जा कर देना यही काम होता है पोस्टल का।
इंडियन आर्मी ट्रेड्समैन वर्क में वॉशर मैन (Washer man)
इंडियन आर्मी ट्रेड्समैन वर्क में वॉशर मैन का काम होता है जो भी सेना में अधिकारी होते हैं उनके यूनिफार्म को वॉशिंग करना प्रेस करके रेडी करना और उनके टुकड़ी में जितने भी जवानों के कपड़े हैं जब-जब धोने की आवश्यकता होती है तो उसे धो कर प्रेस करने का काम करते हैं।
इंडियन आर्मी ट्रेड्समैन वर्क में कारीगर दर्जी (Artisan tailor):
इंडियन आर्मी ट्रेड्समैन वर्क में टेलर का काम कपड़े से संबंधित होता है जो सैनिक होते हैं या फिर जो अधिकारी होते हैं उनके ड्रेस के मेंटेनेंस का कार्य इनको करना पड़ता है। कोई भी वर्दी को मेंटेनेंस या फिर बनाने की आवश्यकता होती है तो उसे करने का काम इनको दिया जाता है।
इंडियन आर्मी ट्रेड्समैन वर्क में स्टोर होल्डर (Store holder):
इंडियन आर्मी ट्रेड्समैन वर्क में जिस व्यक्ति को स्टोर होल्डर की चार्ज दी जाती है उस व्यक्ति को काफी बारीकी से चार्ज लेना पड़ता है और इसे मेंटेन करना पड़ता है। जो भी सामान अंदर से बाहर जाता है या बाहर से अंदर आता है उसका लेखा-जोखा होना चाहिए और स्टोर की पूरी मेंटेनेंस इनके हाथों में होती है और जवाबदेही भी होती है।
इंडियन आर्मी ट्रेड्समैन वर्क में कारीगर धातु विज्ञान (Artisan metallurgy):
इंडियन आर्मी ट्रेड्समैन वर्क में मेटालर्जी का काम बिल्डिंग का काम करना, जो भी धातु या फिर जो लोहे के स्ट्रक्चर से सम्बन्धित बनाने का कार्य होता है इनके द्वारा किया जाता है।
इंडियन आर्मी ट्रेड्समैन वर्क में पशु भंडार धारक (Animal store holder):
एनिमल स्टोर होल्डर का काम बेसिकली पहाड़ियों पर जो सैनिक रहते हैं जहां पर जाने के लिए कोई साधन नहीं रहता है वहां के लिए खच्चर या फिर ऐसे जानवरों की जरूरत होती है जिसकी सहायता से सैनिकों की समान, खाने का सामान आदि पहुंचाने का काम इस जानवरों के द्वारा किया जाता है तो इन जानवरों की देखरेख करना भी इंडियन आर्मी का काम होता है तो इसके लिए एनिमल स्टोर होल्डर होते हैं जो सभी खच्चर या जानवरों के खाने पीने की सारे सामान और उनके रहने के लिए व्यवस्था, कोई जानवर बीमार पड़ गई है तो उनका देख रेख़ करना एनिमल स्टोर होल्डर का काम होता है।
इंडियन आर्मी ट्रेड्समैन वर्क में फ़ेरियर (Ferrier):
जैसा कि आप को पता होगा कि घोड़े के पैर में या फिर खच्चर के पैर में नाल लगता है उसी प्रकार यह खच्चर या फिर जानवर होते हैं जो जवानों का पहाड़ियों पर सामान लेकर जाते हैं उनके पैर में भी नाल लगाने का काम इंडियन आर्मी ट्रेड्समैन वर्क में फेरियर का काम होता है क्योंकि नाल लगने से पहाड़ी इलाकों में चढ़ने में, चलने में जानवर को आसानी होता है, उनको उतना ज्यादा तकलीफ नहीं होती है और उनका पैर खराब नहीं होता है।
इंडियन आर्मी ट्रेड्समैन वर्क में पायनियर्स (Pioneers):
इंडियन आर्मी ट्रेड्समैन वर्क में पायनियर का काम होता है आस पास के सिविलियन से कांटेक्ट करना जो भी कार्य आर्मी को सिविलियन से करवाना होता है तो उसे सिविल वर्करों के द्वारा करवाना यही उनका काम होता है।
इंडियन आर्मी ट्रेड्समैन वर्क में प्रबंधक (Steward):
स्टेवर्ड यानी प्रबंधक, इंडियन आर्मी ट्रेड्समैन वर्क में इनका काम होता है जब कोई भी अधिकारी या फिर अन्य ऑफिसर मेश में खाना खाने आते है तो उस समय जो भी जरूरत होती है खाने से संबंधित उनको पूरा करने कि जवाबदेही स्टेवर्ड की होती है। सभी खाना से संबंधित जरूरत को पूरा करना इनकी जिम्मेदारी होती है।
इंडियन आर्मी ट्रेड्समैन वर्क में उपकरण मरम्मत करने वाला (Equipment repairer):
इकउपेमेंट रिपेयर यानी उपकरण मरम्मत करने वाला, इंडियन आर्मी ट्रेड्समैन वर्क में इनका काम होता है आर्मी में अपने यूनिट में जो भी उपकरण मरम्मत से संबंधित समस्या है उसे ठीक करना पड़ता है।
इंडियन आर्मी ट्रेड्समैन वर्क में केनेल मैन (Kennel man):
Kennel man का इंडियन आर्मी ट्रेड्समैन वर्क में आर्मी द्वारा जो डॉग (Dogs) सौंपा जाता है उस डॉग की देखरेख, खानपान से संबंधित सभी बातों का ध्यान उन्हें रखना होता है और डॉग्स को जहां भी ड्यूटी में जाना होता है उनके साथ भी जाते हैं।
अब आईए बात करते हैं कि इंडियन आर्मी में ट्रेड्समैन ( Army Tradesman ) की नौकरी कैसे पाए ?
इंडियन आर्मी में ट्रेड्समैन ( Army Tradesman ) की नौकरी कैसे पाए ?
- इंडियन आर्मी में ट्रेड्समैन कैसे बने ( Indian Army Tradesman kaise Bane ?) इंडियन आर्मी में ट्रेडमेन की नौकरी पाने के लिए अधिक शिक्षा की आवश्यकता नहीं है |
- 8 वीं , 10 वीं पास छात्र भारतीय सेना में ट्रेडमैन की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं |
- इसके अलावा , आईटीआई धारक भी आर्मी ट्रेडमैन के लिए आवेदन कर सकते हैं |
- भारतीय सेना में हर साल आर्मी ट्रेडमैन पदों के लिए भर्ती की जाती है |
- सोल्जर ट्रेड्समेन ( साईस , मेस कीपर और हाउस कीपर ) इन पदों के लिए 8 वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं | लेकिन सोल्जर ट्रेड्समैन ( all arms) पदों के लिए उम्मीदवारों को 10 वीं पास होना जरुरी है | तभी वे इंडियन आर्मी ट्रेड्समैन के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे |
इंडियन आर्मी में ट्रेड्समैन के लिए योग्यता ( Eligibility For Indian Army Tradesman )
- सोल्जर ट्रेड्समैन (Mess Keeper and House Keeper ) के लिए 8 वीं में हर विषय में 33 % अंक जरूरी है |
- सोल्जर ट्रेड्समैन ( All arms ) के लिए 10 वीं में हर विषय में कम से कम 33 % अंक जरूरी है आवेदन करने वाला उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए |
- आवेदन करने वाला उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए |
- उम्मीदवार किसी अन्य बीमारी जेसे हाइड्रोसील , बवासीर , तथा हड्डि की बीमारी इत्यादि नही होनी चाहिए या वह किसी भी तरह की गंभीर बीमारी से पीड़ित नहीं होना चाहिए |
- उम्मीदवार की आयु 17 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
- दोनों ट्रेडमेन पदों के लिए ऊंचाई 170 सेमी होनी चाहिए | वैसे , राज्यों के अनुसार ऊंचाई की मांग की जाती है |
- शरीर का वजन min. 48 से 50 किलोग्राम तक होना चाहिए |
- बिना फुलाए छाती का आकार 77 सेमी ओर फुलाने पर 5 सेमी ज्यादा होना चाहिए |
- उम्मीदवार को आंखों की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए या रंगों का अंधापन नहीं होना चाहिए |
- प्रत्येक आंख के साथ दूर दृष्टि चार्ट में 6/6 पढ़ने में सक्षम होना चाहिए |
- 1.5 मीटर से मार्टिन लालटेन द्वारा दिखाए गए सफेद , लाल और हरे रंगों को पहचानने में सक्षम होना चाहिए |
- उम्मीदवार के दोनों ही कानों को साफ साफ सुनाई देना चाहिए और कान साफ होने चाहिए |
- दांतों की पर्याप्त संख्या यानी न्यूनतम 14 दंत होने चाहिए , इंडियन आर्मी में ट्रेड्समेन के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार अविवाहित होना चाहिए |
इंडियन आर्मी में ट्रेड्समैन पदों पर चयन ( Army Tradesman Selection)
- Documents verification – उम्मीदवारों के ओरिजनल दस्तावेजों की जांच की जाती है |
- PFT ( Physical Fitness Test ) – उसके बाद योग्य उम्मीदवारों का शारीरिक माप और परीक्षण किया जाता है |
- Medical Test – उसके बाद , योग्य उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षण किया जाता है |
- CEE ( Common Entrance Exam ) – फिर उसके बाद योग्य उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाता है |
उपरोक्त परिक्षण और परीक्षा में अधिक अंक लाने वालों के नाम मेरिट सूची में शामिल किये जाते है |
जिनके नाम मेरिट सूची में शामिल होते हैं उन्हें ही नौकरी के लिए नियुक्त किया जाता है |
इंडियन आर्मी में ट्रेड्समैन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Documents)
- 8 वीं या 10 वीं की मार्कशीट
- आईडी प्रूफ
- एड्रेस प्रूफ ,डोमिसाइल सर्टिफिकेट
- कैरेक्टर सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- जाति प्रमाण पत्र
- स्पोर्ट प्रमाण पत्र (यदि है तो )
इंडियन आर्मी में ट्रेड्समैन के लिए शारीरिक माप और परीक्षण ( Physical measurement and test)
- ऊंचाई, वजन, छाती की जांच (Height, weight, chest check)
- रनिंग: 1.6 किलोमीटर दौड़ (Running: 1.6 Km run)
- कूद: 9 फीट खाई (jumping: 9 feet ditch)
- पुल अप्स: अधिकतम 10 (Pull ups: Maximum 10)
- संतुलन परीक्षण और अन्य प्रक्रियाएं (Balance test and other processes)
इंडियन आर्मी में ट्रेड्समैन के लिए मेडिकल परीक्षण ( Medical Test)
- आंख, कान और दांतों की जांच (Eye, ear and teeth examination)
- शरीर की जांच (Body check)
- बीमारी की जाँच (Sickness check )
- फिटनेस की जाँच (Fitness check)
इंडियन आर्मी में ट्रेड्समैन के लिए लिखित परीक्षा ( written Exam)
- यह परीक्षा मैट्रिक स्तर (highschool level) की होती है , जिसमें मैथ्स , जनरल नॉलेज , जनरल साइंस से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं |
- यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है , जिसके लिए 60 मिनट का समय मिलता है |
- नोकरी पाने के लिए इस परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करने का प्रयास करें |
इंडियन आर्मी में ट्रेड्समैन के लिए आवेदन कैसे करे ( How to apply for army tradesman)
- भारतीय सेना में ट्रेडमेन की नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|
- इसके लिए आपको सबसे पहले आपको आधिकारिक नोटिफिकेशन देखना होगा , उसके बाद भारतीय थल सेना(Indian Army) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा |
- ध्यान रहे, आवेदन करते समय फॉर्म में जो जानकारी पूछी गई हे वह जानकारी देना महत्वपूर्ण है |
भारतीय थल सेना(indian army) से सम्बंधित कुछ महत्वूर्ण आर्टिकल जिसे आप को जरुर पढ़ना चाहिए।
All Notifications
Kya Haryana open bord 10th se army ट्रेडमैन bharti me ja sakte हैं reply please
I love to Indian Army
Hlo sir kandi area certificate lagta hai kya
Sir g trademan bharti ki race k Liye 1600 meter ki kitni timing aani chahiye
Requested sir
kya yai bharti Permanent hai kya sir
please ans me just time