crossorigin="anonymous"> आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट भर्ती | Indian Army Nursing Assistant Bharti 2021 »

आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट भर्ती | Indian Army Nursing Assistant Bharti 2021

इंडियन आर्मी में नर्सिंग असिस्टेंट कैसे बनें(Indian army me nursing assistant kaise bne in Hindi)?चयन प्रक्रिया, शारीरिक मानदंड, आवेदन कैसे करें? इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, एज लिमिट, फिजिकल टेस्ट, मेडीकल टेस्ट, रिटेन टेस्ट, क्या होनी चाहिए एवं कितना सैलरी मिलता है। Indian Army Nursing Assistant Bharti 2021 की सारी जानकारी हम इस आर्टिकल में जानेंगे

इंडियन आर्मी में नर्सिंग असिस्टेंट का काम ( Indian Army Nursing Assistant job profile )

भारतीय सेना के हर अस्पतालों या पॉलीक्लिनिको में चिकित्सकों की मदद , रोगियों की देखभाल , ऑपरेशन थिएटर के कामों , मेडिकल स्टोर्स में मेडिसीन के लिए नर्सिंग असिस्टेंट की जरूरत होती है। हर साल सेना में सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट ( Soldier Nursing Assistant ) की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। जिसकी भर्ती अधिसूचना रोजगार समाचार पत्रों , दैनिक समाचार पत्रों , नोकरी अलर्ट साइटों और भारतीय सेना की आधिकारिक साइट पर प्रदर्शित की जाती है।

Indian Army Nursing Assistant Bharti 2021 चयन प्रक्रिया:

  1. डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन
  2. फिजिकल फिटनेस टेस्ट
  3. फिजिकल मेजरमेंट
  4. मेडिकल टेस्ट
  5. लिखित परीक्षा
  6. स्क्रीनिंग एवं चयन प्रक्रिया वार्षिक रूप से ओपल रैली सिस्टम के माध्यम से की जाती है |
  7. क्षेत्रीय भर्ती कार्यालयों में निम्नलिखित चरणों में भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाती है: डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन, फिजिकल फिटनेस टेस्ट, फिजिकल मेजरमेंट, मेडिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा और मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन |
  8. डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन में मार्कशीट वेरीफिकेशन, जाति प्रमाण पत्र वेरीफिकेशन, राष्ट्रीयता प्रमाण पत्र वेरीफिकेशन, आदि शामिल होते हैं |
  9. डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन के बाद योग्य उम्मीदवारों का फिजिकल फिटनेस टेस्ट लिया जाता है.

Indian Army Nursing Assistant Bharti 2021 योग्यता :

उम्मीदवारों को 10+2 / Intermediate परीक्षा निम्नलिखित विषयों मे कुल 50% अंक तथा प्रत्येक विषय मे 40% अंक से उत्तीर्ण होना आवस्यक है :-

  1. फिज़िक्स (Physics)
  2. केमिस्ट्री (Chemistry)
  3. बाइयालजी (Biology)/Botany / Zoology / Bio-Science
  4. इंग्लीश (English)
  5. आवेदक को उपरोक्त विषयों से कक्षा 10+2/ Intermediate मे भी उत्तीर्ण होना आवस्यक है |
  6. 10+2 / Intermediate परीक्षा मे कुल 50% अंक तथा प्रत्येक विषय मे 40% अंक से उत्तीर्ण होना आवस्यक है |
  7. आयु 17 ½ – 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए |

Indian Army Nursing Assistant Bharti 2021 फिजिकल टेस्ट:

  1. न्यूनतम स्वीकार्य हाइट 157 सेंटीमीटर है जो कि अलग-अलग क्षेत्रों के लिए अलग-अलग होती है |
  2. चेस्ट न्यूनतम 77 सेंटीमीटर होना चाहिए और न्यूनतम वजन 48 किलो होना चाहिए जो कि अलग-अलग क्षेत्रों के लिए अलग-अलग होती है |

राज्य (State)ऊँचाई (सेमी में)वजन (किलो में)सीना (सेमी में) /(+5 सेमी विस्तार)
आंध्र प्रदेश1695077
अरुणाचल प्रदेश1574877
असम1574877
बिहार1695077
छत्तीसगढ1695077
गोवा1695077
गुजरात1695077
हरियाणा1695077
हिमाचल प्रदेश1695077
झारखंड1695077
कर्नाटक1695077
केरल1695077
मध्य प्रदेश1695077
महाराष्ट्र1695077
मणिपुर1574877
मेघालय1574877
मिजोरम1574877
नगालैंड1574877
ओडिशा1695077
पंजाब1695077
राजस्थान1695077
सिक्किम1574877
तमिलनाडु1695077
तेलंगाना1695077
त्रिपुरा1695077
उत्तर प्रदेश1695077
उत्तराखंड1574877
पश्चिम बंगाल1574877
अंडमान व नोकोबार द्वीप समूह(i) Settelrs (165)
(ii) Locals (155)
5077
चंडीगढ़1695077
दिल्ली1695077
लक्षद्वीप(i) Settelrs (165)
(ii) Locals (155)
5077
पुदुचेरी1695077
लद्दाख1575077
आदिवासी अधिकृत क्षेत्र के आदिवासी1624877

  1. सहनशक्ति परीक्षण के लिए 1.6 किमी की दौड़ होती है | शक्ति के लिए बीम (अंडर ग्रिप) पर पुल-अप्स कराया जाता है |
  2. साहस के लिए 9 फीट चौड़ी खाईं को कूदकर पार करना होता है |
  3. फुर्ती के लिए जिग-जैग बैलेंस का परीक्षण किया जाता है |

समय (Timing) Group Numbers
allotted
5 मिनट 30 सेकण्ड तक Group I 60 Marks
5 मिनट 31 सेकण्ड से 5 मिनट 45 सेकण्ड तक Group II 48 Marks

पहाड़ी क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए 1600 मीटर दौड़ के लिए Extra Time इस प्रकार है 1. 5000 फिट से 9000 फिट के बीच – 30 सेकंड अतिरिक्त
2. 9000 फिट से 12000 फिट के बीच – 120 सेकंड अतिरिक्त

Beam (बीम)

बीम की संख्या
(Number of Pullups)
मार्क्स
(Numbers allotted)
10 और उससे अधिक 40
9 33
8 27
7 21
6 16

मेरिट में वरीयता :

वर्ग (Category) ऊँचाई (सेमी) सीना (सेमी) वजन (किलोग्राम)
सर्विसमैन (एसओएस) / भूतपूर्व सैनिक (SOEX) /
युद्ध विधवा (SOWW) / पूर्व सैनिकों की विधवाएँ।
2 1 2
एक युद्ध विधवा का गोद लिया बेटा / दामाद, अगर उसके कोई बेटा नहीं है तो
सिपाही / पूर्व सैनिकों की सेवा के कानूनी रूप से गोद लिया बेटा
2 1 2
उत्कृष्ट खिलाड़ी (अंतर्राष्ट्रीय / राष्ट्रीय / राज्य / जिला स्तर)
पिछले दो वर्षों में 1/2 वां स्थान हासिल किया)
2 3 5

एग्जाम पैटर्न :

Subjects Number of
Questions
Marks
Allotted
सामान्य ज्ञान
(General Knowledge)
10 40
जीवविज्ञान
(Biology)
15 60
रसायन विज्ञान
(Chemistry)
15 60
गणित
(Mathematics)
05 20
फिजिक्स
(Physics )
05 20
Total 50 200

Negative Marking
for Wrong Answer
1 Mark
Qualifying Marks
(उत्तीर्णांक)
80
NCC ‘C’ Certificate
holders, participated
in Republic Day
Parade
Exempted
from Exam

इंडियन आर्मी में नर्सिंग असिस्टेंट बनने के लिए मेडिकल स्टैन्डर्ड्स:

  1. उम्मीदवारों की अच्छी शारीरिक स्थिति और मानसिक स्वास्थ्य होना चाहिए |
  2. चेस्ट अच्छी तरह विकसित होने चाहिए और न्यूनतम फुलाव 5 सेंटीमीटर होना चाहिए |
  3. प्रत्येक कान से अच्छी सुनने की क्षमता एवं प्रत्येक आँख की अच्छी बाइनोक्यूलर दृष्टि होनी चाहिए कि 6/6 विजन चार्ट आसानी से पढ़ पाएं |
  4. कलर विजन सीपी-III (मार्टिन्स लान्टर्न द्वारा प्रदर्शित सफेद, लाल एवं हरे संकेतों को 1.5 मीटर की दूरी से सही प्रकार से पहचानने में सक्षम) होना चाहिए |
  5. दांत पर्याप्त संख्या में अर्थात न्यूनतम 14 की संख्या में और मसूढ़े स्वस्थ होने चाहिए |
  6. हड्डी सम्बन्धी  किसी प्रकार की कमी नहीं होना चाहिए |
  7. हाइड्रोसिल या वैरियोसिल या पाइल्स आदि की समस्या नहीं होनी चाहिए |
  8. इन्फैंट्री में सोल्जर जनरल ड्यूटी के लिए 6/6 का विजन होना चाहिए |

इंडियन आर्मी में नर्सिंग असिस्टेंट बनने के लिए कहां आवेदन कर सकते हैं?

नर्सिंग असिस्टेंट के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को थोड़ा सावधान रहना पड़ता है | सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट की भर्ती  लिए आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं | इंडियन आर्मी द्वारा रिक्रूटमेंट रैली  का शेड्यूल रोजगार समाचार एवं विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं के समाचार पत्रों में प्रकाशित कराया जाता है | नर्सिंग असिस्टेंट के रूप में आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

Indian Army Nursing Assistant Bharti 2021 वेतनमान एवं अन्य भत्ते:

सातवें वेतन आयोग के अनुसार लगभग रु.23000/- प्रतिमाह का बेसिक वेतन मिलता है | और इसके साथ कई सुविधाएं मिलती हैं जैसे – मुफ्त राशन/ राशन मनी, क्लोथिग, स्वयं के लिए मेडिकल और आवास, स्वयं व आश्रितों के लिए रेलवे वारंट, ग्रुप हाउसिंग स्कीम, आर्मी ग्रुप इंश्योरेंस स्कीम रु.25,00,000 | अन्य लाभों में अधिकतम 60 दिनों की सालाना पेड लीव, अधिकतम 30 दिन की कैजुअल लीव, मेडिकल अथॉरिटीज द्वारा निर्देशित मेडिकल लीव और किसी भी कैलेंडर वर्ष में अधिकतम 30 दिन की लीव इन्कैशमेंट और अधिकतम 300 दिनों की सर्विस शामिल है |

भारतीय थल सेना(indian army) से सम्बंधित कुछ महत्वूर्ण आर्टिकल जिसे आप को जरुर पढ़ना चाहिए।

Indian Army Chief List: 1947-2020 तक रहे भारतीय आर्मी के प्रमुखों की सूची
इंडियन आर्मी रिलीजियस टीचर:योग्यता,चिकित्सा मापदंड, आवेदन प्रक्रिया,वेतन
इंडियन आर्मी में ट्रेडमैन का क्या काम होता है(Indian army tradesman work in Hindi)
आर्मी भर्ती 10वीं पास(army bharti 10th pass in hindi)-ज्वाइन इंडियन आर्मी
NDA Kaise Join Kare? – योग्यता, आयु सीमा, सिलेबस व एग्जाम पैटर्न
CDS full information in hindi – पूरी जानकारी यहाँ से प्राप्त करें
SSB Interview Process: एसएसबी इंटरव्यू के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में

 

 

28 thoughts on “आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट भर्ती | Indian Army Nursing Assistant Bharti 2021”

    • मधु जी , M.P वालों के फिजिकल टेस्ट की बात करें तो (indian army nursing assistant bharti के लिए )
      Height : कम से कम 169 सेमी
      Weight : कम से कम 50 kg
      Chest : 77 – 82 सेमी होना जरुरी है इसके बाद
      1. अधिक से अधिक 5 मिनट 45 सेकण्ड में 1600 मीटर की दौड़ को पूरा करना होगा
      2. 9 फीट चौड़ी खाईं को कूदकर पार करना होता है |
      3. बीम की संख्या कम से कम 6 पूरी करनी होगी |
      4. फुर्ती के लिए जिग-जैग बैलेंस का परीक्षण किया जाता है जिसका मतलब है लगभग 4.5 फ़ीट की उचाई पर 5 इंच चौड़े टेढ़े – मेढ़े बने प्लेटफॉर्म पर आप को चलना होगा |

      Reply
        • अमर जी,
          मध्य प्रदेश वालों का फिजिकल टेस्ट के लिए
          लम्बाई – कम से कम 169 सेमी
          वजन – कम से कम 50 kg
          छाती – 77 – 82 सेमी के बीच होना अनिवार्य है |
          इसके अलावा लगभग सभी स्टैंडर्ड सेम है |

          Reply
    • अजीत जी ,
      बिहार वालों का फिजिकल टेस्ट के लिए
      लम्बाई – कम से कम 169 सेमी
      वजन – कम से कम 50 kg
      छाती – 77 – 82 सेमी के बीच होना अनिवार्य है |
      इसके अलावा लगभग सभी स्टैंडर्ड सेम है |

      Reply
    • अरविन्द जी,
      आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट के लिए 10+2/इंटरमीडिएट परीक्षा विज्ञान वर्ग में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी के साथ कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण और प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40% होना जरूरी है।

      Reply
  1. सर इंडियन आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट में कुल कितने पदों पर भर्ती होगी

    Reply
  2. Mai (A.N.M, G. N. M) KAR CHUKI HU AUR AGE. 36.START HAI IAM INTREST FOR ARMY NURSING JOB. KYA MUZE ARMY ME MIL SAKATA HAI.

    Reply
  3. Agnipath scame ke baad nursing assistant ki koi jankari nhi hai sir
    NA ka notification kab aa Sakta hai plz sir Ripley me
    NA walo ki age limitation kitna hoga aab

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!