crossorigin="anonymous"> इंडियन आर्मी रिलीजियस टीचर:योग्यता,चिकित्सा मापदंड, आवेदन प्रक्रिया,वेतन »

इंडियन आर्मी रिलीजियस टीचर:योग्यता,चिकित्सा मापदंड, आवेदन प्रक्रिया,वेतन

भारतीय सेना में केवल पुरुष अभ्यर्थियों को पंडित, ग्रंथी, बौद्ध मौंक और पादरी की धर्म शिक्षक (इंडियन आर्मी रिलीजियस टीचर) के रुप में जूनियर आफीसर (जेसीओ-आरआरटी) के पद पर नियुक्ति की जाती है।

यह सेना में धार्मिक ग्रंथों के जरिए आत्मविश्वास का प्रचार करते हैं। विभिन्न रेजीमेंटल,यूनिटों की धार्मिक संस्थाओं में विभिन्न अनुष्ठान कराते हैं।

इसके अलावा इनके कार्यों में आफिसर्स, सैनिकों और उनके परिवारों को धार्मिक प्रवचन देना, अस्पताल में सैन्य रोगियों व उनके परिजनों को धार्मिक उपदेश देना, स्वास्थ्य लाभ ले रहे रोगियों के बीच धर्म ग्रंथों का पाठ करना, दंड भुगत रहे सैनिकों को सुधारात्मक और भावनात्मक उपदेश देना, बच्चों और सेना में भर्ती किये गये किशोरों को विशेष धार्मिक शिक्षाएं देना, सैन्य कर्मियों व परिजनों का अंतिम संस्कार करवाना, युद्ध में घायल सैनिकों के मनोबल को बनाये रखने के लिए प्रेरणाप्रद और मनोबलयुक्त धार्मिक शिक्षा देना आदि शामिल है।

  1. राष्ट्रीयता: भारतीय
  2. आयु सीमा: उम्मीदवारों की आयु सीमा 25 वर्ष से 34 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
  3. नौकरी स्थान: आल इंडिया में नियुक्त किया जाएगा।
  4. आवेदन शुल्क: कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

इंडियन आर्मी रिलीजियस टीचर की योग्यता:-

अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता (सभी के लिए)

आवेदक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए।

धार्मिक योग्यता:-

भारतीय सेना अलग-अलग धर्मों के अनुसार धर्मगुरुओं की नियुक्ति करती है, जैसे हिन्दू धर्म के लिए पंडितों की, मुस्लिम धर्म के लिए मौलवियों की, सिख धर्म के ग्रन्थी, ईसाई धर्म के लिए पादरी. ये धर्मगुरु सेना द्वारा संचालित मंदिरों, मस्जिद, गुरुद्वारों पूजन, इबादत इत्यादि का कार्य संपन्न करते हैं |

पंडित और पंडित (गोरखा) :-

हिन्दू अभ्यर्थियों ने संस्कृत में आचार्य या शास्त्री की उपाधि प्राप्त की हो। साथ ही कर्म-कांड मे एक साल का डिप्लोमा होना चाहिए।

ग्रंथी:-

सिखों के धर्मगुरू ग्रंथी के लिए अभ्यर्थी को पंजाबी में ‘ज्ञानी’ की परीक्षा पास हो।

मौलवी और मौलवी (शिया) :-

मुस्लिम अभ्यर्थियों ने अरबी में मौलवी आलिम या उर्दू में अदीब आलिम की परीक्षा पास की हो। या जिन अभ्यर्थियों ने बीए की परीक्षा अरबी/ उर्दू भाषा मुख्य विषय के साथ पास की है, वे भी आवेदन के योग्य हैं।

पादरी :-

पादरी पद के लिए ऐसे इसाई उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने चर्च के उचित अधिकारी से पादरी का पद प्राप्त किया हो और जो अभी भी स्थानीय बिशप की स्वीकृत सूची में शामिल हो.

बौद्ध संन्यासी (महायान) :-

बौद्ध (महायान) अभ्यर्थियों ने बौद्ध संन्यासी/ बौद्ध प्रीस्ट (पुजारी) का प्रमाणपत्र प्राप्त किया हो।

इंडियन आर्मी रिलीजियस टीचर: चिकित्सा मापदंड

  1. अभ्यर्थी को शारीरिक तथा मानसिक रूप से पूर्ण स्वस्थ होना चाहिए छाती पूर्णता विकसित एवं फैलाव 5 सेंटीमीटर होना चाहिए |
  2. दोनों कानों से सामान्य सुनाई देना चाहिए |
  3. मसूड़े तथा दांत स्वस्थ और न्यूनतम 14 दंत पॉइंट होने चाहिए |
  4. अभ्यर्थी को हड्डियों का टेढ़ापन हाइड्रोसील तथा बवासीर इत्यादि कोई रोग नहीं होना चाहिए |

इंडियन आर्मी रिलीजियस टीचर: शारीरिक मापदंड और दक्षता परीक्षा

क्रम संख्या मापदंड न्यूनतम स्तर
1. ऊंचाई (सेंटीमीटर में) (a). सामान्य के लिए – 160
(b). गोरखा व लद्दाख क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए – 157
(c). अंडमान और निकोबार द्वीप समूह लक्ष्य दीप समूह मिनीकाय सहित – 155 (केवल स्थानीय)
2. छाती (सेंटीमीटर में) 77 (सभी के लिए)
3. वजन (किलोग्राम) (a). सामान्य व लद्दाखी के लिए 50
(b). गोरखा अभ्यर्थियों के लिए के लिए 48
4. शारीरिक दक्षता परीक्षा (PFT) अभ्यर्थी 1600 मीटर की दौड़ को 8 मिनट में दौड़ने के योग्य होना चाहिए |
1.6 किलोमीटर दौड़ के लिए पहाड़ी क्षेत्र में अतिरिक्त समय के लिए प्रावधान-
(a). 5000 फीट से 9000 फीट के बीच 30 सेकंड अतिरिक्त
(b). 9000 फीट से 12000 फीट के बीच 120 सेकंड अतिरिक्त

परीक्षा पैटर्न:

प्रश्नपत्र उत्तीर्ण अंक अधिकतम अंक कुल प्रश्न अंक प्रति प्रश्न निगेटिव मार्किंग
पेपर 1 (सामान्य ज्ञान) 40 100 50 02 -0.5
पेपर 2 (अभ्यर्थी के लिए लागू विशिष्ट धर्म से संबंधित प्रश्न) 40 100 50 02 -0.5

  1. लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को ही साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
  2. साक्षात्कार के लिए कुल 100 अंक निर्धारित किए गए हैं। इसमें न्यूनतम 50 अंक प्राप्त करने होंगे।
  3. अंतिम चयन साक्षात्कार और पेपर 2 में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गई मेधा सूची के अनुसार किया जाएगा।
  4. अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को बतौर जूनियर कमिशन अधिकारी (धर्मशिक्षक) नियुक्त किया जाएगा।

इंडियन आर्मी रिलीजियस टीचर के लिए आवेदन कैसे करें:

इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया:-

  1. सबसे पहले वेबसाइट (www.joinindianarmy.nic.in) पर लॉगइन करें। फिर कैप्चा दर्ज कर वेबसाइट पर जाएं।
  2. यहां होमपेज पर बाईं ओर हरे रंग में आपको ‘जेसीओ/ ओआर एनरॉलमेंट’ सेक्शन नजर आएगा। इसमें JCO/ OR Entry सेक्शन दिखेगा। इसके व्यू ऑल लिंक पर क्लिक करें।
  3. अगले वेबपेज पर लेटेस्ट रैली जेसीओ/ओआर शीर्षक के तहत Religious Teacher : RRT 88, 89 & 90 लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
  4. ऐसा करने से पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें।
  5. अब ऑनलाइन आवेदन के लिए वापस होमपेज पर आएं और ‘जेसीओ/ ओआर एनरॉलमेंट’ सेक्शन में दिए अप्लाई/ लॉगिन’ बटन पर क्लिक करें।
  6. सबसे पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लें। फिर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें। इसके बाद ‘अप्लाई ऑनलाइन’ बटन पर क्लिक करें और फॉर्म में मांगी गई जानकारियां दर्ज करें।
  7. फॉर्म का प्रीव्यू देख लें और सभी जानकारियां सही होने पर ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक कर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।
  8. फॉर्म के सफल सब्मिशन पर एक रोल नंबर प्राप्त होगा। इसे नोट कर कहीं सुरक्षित रख लें।
  9. फिर ई-मेल आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉगइन करके आवेदन के दो प्रिंटआउट निकाल लें।

वेतनमान :-


सेना में पंडित, मौलवी, ग्रंथी और पादरी की सैलरी 57,100 रुपए से लेकर 1.77 लाख रुपए तक होती है। इसे पे-स्केल लेवल-10 तक रखा गया है।

भारतीय थल सेना(indian army) से सम्बंधित कुछ महत्वूर्ण आर्टिकल जिसे आप को जरुर पढ़ना चाहिए।

Indian Army Chief List: 1947-2020 तक रहे भारतीय आर्मी के प्रमुखों की सूची
Indian Army Nursing Assistant Bharti 2021-आर्मी में नर्सिंग असिस्टेंट कैसे बनें?
इंडियन आर्मी में ट्रेडमैन का क्या काम होता है(Indian army tradesman work in Hindi)
आर्मी भर्ती 10वीं पास(army bharti 10th pass in hindi)-ज्वाइन इंडियन आर्मी
CDS full information in hindi – पूरी जानकारी यहाँ से प्राप्त करें
NDA Kaise Join Kare? – योग्यता, आयु सीमा, सिलेबस व एग्जाम पैटर्न
SSB Interview Process: एसएसबी इंटरव्यू के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!