crossorigin="anonymous"> आर्मी क्लर्क की नौकरी कैसे पाएं | army clerk bharti in hindi »

आर्मी क्लर्क की नौकरी कैसे पाएं | army clerk bharti in hindi

इंडिया आर्मी में एक पद होता है सोल्जर/क्लर्क(army clerk bharti)और स्टोरकीपर का जिसके लिए भी हर साल काफी बड़ी संख्या में युवा नौजवान फॉर्म भरते है। इसमें 10+2 पास होना जरूरी है, 60% अंकों के साथ। इसके अलावा आपके हर विषय में 50% तो होने ही चाहिए।
फॉर्म भरने से पहले आपको यह भी ध्यान रखना है कि आपके 10+2 में अंग्रेजी, गणित तथा अकाउंट का विषय था या नहीं क्योंकि ये विषय जरूरी है।
अब बात करते है उम्र की, तो सोल्जर/क्लर्क और स्टोरकीपर की पोस्ट के लिए साढ़े 17.5 से 23 साल की उम्र वाले ही फॉर्म भर सकते है। तो अपनी उम्र पहले ही देखलें और फिर फॉर्म भरें।

Table of Contents

1. इंडियन आर्मी में क्लर्क का काम क्या है?

 

  1. बुक कीपिंग(Book Keeping)
  2. अन्य कार्यालय ड्यूटी(Other Office Duty)
  3. सूची प्रबंधन(Inventory Management)
  4. कार्मिक प्रलेखन(Personnel Documentation)
  5. कार्यालय के दस्तावेज आदि(Office documentation) etc.

2. आर्मी क्लर्क योग्यता(Indian Army Clerk Eligibility In Hindi)

 

  1. 12वीं कक्षा किसी भी विषय से पास होना चाहिये ( आर्ट , कॉमर्स , गणित )।
  2. 12वीं कक्षा मे कुल 60 % प्रतिशत या उससे अधिक होना चाहिये और प्रत्येक विषय मे कम से कम 50 % या उससे अधिक होना चाहिये ।
  3. कक्षा 12 में अंग्रेजी विषय के साथ इन तीनों विषयों “गणित, अकांउट , बुक कीपिंग” में से किसी एक विषय का होना जरुरी है |

3. आर्मी क्लर्क के लिए आयु सीमा (Indian Army clerk Age Limit in Hindi)

यदि आप Soldier Clerk के पद आवेदन करना चाहते है । तो इसके लिए candidates की आयु 17.5 वर्ष से 23 वर्ष के मध्य होनी चाहिये । 17.5 वर्ष से कम और 23 वर्ष से ज्यादा age candidates clerk के लिए अयोग्य हैं।

न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष
अधिकतम आयु 23 वर्ष

4. शारीरिक मानक परीक्षण (Indian Army Soldier clerk Physical Standard In Hindi)

army clerk bharti : भारतीय सेना मे Soldier Clerk / Skt मे चयनित होने के लिये कुछ शारीरिक मानक बने हुये है। शारीरिक मानकों मे candidates की लंबाई , वजन और छाती का मापन किया जाता है । पहाड़ी candidates के लिये अलग मानक बने हुये और मैदानी इलाको के candidates के लिये अलग शारीरिक मानक बने हुये है । इसलिये candidates को निर्धारित शारीरिक मानकों मे योग्य होना आवश्यक है | Indian Army Soldier clerk Physical Standard in hindi इस प्रकार है-

5. आर्मी क्लर्क हाइट ,वजन और छाती (Indian Army clerk Height ,Weight ,chest in Hindi)

क्षेत्र राज्य कद (cm) छाती (cm) वजन (kg)
पूर्वी हिमालयी क्षेत्र पश्चिम बंगाल, गंगटोक, दार्जिलिंग और कालीम्पोंग, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, सिक्किम, नागालैंड, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय, असम और पहाड़ी क्षेत्र 160 77-82 48
पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब पहाड़ी (हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बीच अंतर राज्य सीमा के क्षेत्र मुकरियन, होशियारपुर, गढ़ शंकर, रोपर और चंडीगढ़), गढ़वाल और कुमाऊं (उत्तराखंड) 162 77-82 48
दक्षिणी मैदानी क्षेत्र आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, गोवा और पुडुचेरी 162 77-82 50
पश्चिमी मैदानी क्षेत्र पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश (मेरठ और आगरा विभाग) 162 77-82 50
पूर्वी मैदानी क्षेत्र पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल झारखंड और उड़ीसा 162 77-82 50
केंद्रीय मैदानी क्षेत्र मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, दादर, नगर, हवेली, दमन और दीव 162 77/76 50
सभी राज्य और केंद्रशासित प्रदेश आदिवासी उम्मीदवार (मान्यता प्राप्त जनजातीय क्षेत्रों उम्मीदवार) 162 77-82 48
लद्दाखी 157 77-82 50
गोरखा भारत और नेपाल के गोरखा उम्मीदवार 160 77-82 48

6. आर्मी क्लर्क फिजिकल टेस्ट (Indian Army clerk Physical Test Details In Hindi/What is the physical test for Indian army clerk?)

आर्मी क्लर्क फिजिकल टेस्ट- CIk / skt की चयन प्रक्रिया मे कुछ शारीरिक फिटनेस टेस्ट होते है जिसमे दौड , पुल अप्स ( बीम ) बैलेंसिंग वीम और 9 फीट का गड्डा कूदना पड़ता है । इन Physical प्रक्रियाओ मे पास होना बहुत ही जरुरी है , क्युकी इन सभी को पास करके ही उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के अगले चरण में जाने का मौका मिलता है । क्लर्क / स्टोरकीपर के लिये यह सभी शारीरिक योग्यता परीक्षण होते है , Indian Army Clerk Physical Test Details in Hindi इस प्रकार है

army clerk running time-army clerk bharti in hindi

1.6 मील दौड़ -1600 Meter Running

उम्मीदवार को सबसे पहले 1600 मीटर दौड़ को पास करना होगा । जिसमे मैदान पर 400 मीटर का एक ट्रेक होता जिसके 4 राउंड लगाने होते है जिसके लिये केवल 5 मिनिट 45 सेकेंड का समय दिया जाता है । सैनिक क्लर्क / एसकेटी के उम्मीदवार को इसमे केवल पास होना ही जरुरी है क्योकी इसको पास करने के बाद ही आगे जाने का मौका मिलता है । 1.6 मील की दौड़ को 5 मिनट 45 सेकेंड के अंदर ही पूरा करना होता है जिसमे दो ग्रुप होते है । पर क्लर्क उम्मीदवार के लिये यह नंबर मायने नही रखते क्यो की सैनिक क्लर्क / एसकेटी वालो के Physical टेस्ट के नंबर फाइनल मेरिट मे नहीं जुड़ते । Indian Army clerk Running Time in Hindi इस प्रकार है

समय (Timing) Group Numbers
allotted
5 मिनट 30 सेकण्ड तक Group I 60 Marks
5 मिनट 31 सेकण्ड से 5 मिनट 45 सेकण्ड तक Group II 48 Marks
पहाड़ी क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए 1600 मीटर दौड़ के लिए Extra Time इस प्रकार है-
5000 फिट से 9000 फिट के बीच – 30 सेकंड अतिरिक्त
9000 फिट से 12000 फिट के बीच – 120 सेकंड अतिरिक्त

Beam पुल अप्स (Pull Ups )-

army clerk bharti in hindi: दौड़ में पास होने वाले उम्मीदवार को शारीरिक योग्यता की इस प्रक्रिया में आने का मौका मिलता है । इसमे उम्मीदवार को 10 पुल अप लगानी पड़ती है जिसमे हर एक वीम पर अलग अलग अंक निर्धारित होते है । इस प्रक्रिया में पास होने के लिये कम से कम 6 बीम लगाना जरुरी है ।

बीम की संख्या
(Number of Pullups)
मार्क्स (Numbers allotted)
10 और उससे अधिक 40
9 33
8 27
7 21
6 16
6 से कम Fail

9 फीट गड्डा कूदना ( 9 Feet Ditch )

दौड़ और पुल अप के अलावा उम्मीदवार को Physical की इस प्रक्रिया से होकर भी गुजरना पड़ता है । इसमे उम्मीदवार को एक 9 फुट के गड्ढे को कूदना पड़ता है इसमे भी पास होना अत्यंत आवश्यक है । इसको पास करने के बाद ही आगे की जाने का मौका मिलता है , 9 फिट का गड्डा कूदने का कोई निश्चित क्रम नहीं है इसे दौड़ के बाद भी कराया जा सकता है या पहले भी कराया जा सकता है इसका को स्थायी क्रम नहीं है ।

बैलसिंग वीम ( zig zag )-

यह Physical टेस्ट का अंतिम पड़ाव है इसको भी पास करना अत्यंत आवश्यक है । बैलसिंग बीम में युवाओं को एक पतली पट्टी पर शरीर को बैलेंस बनाके चलना होता है जो टेडी- मैंडी होती है । इसका भी कोई शिक्षित क्रम नहीं है यह दौड़ के बाद कभी भी करवाई जा सकती है ।

7. आर्मी क्लर्क भर्ती परीक्षा(army clerk exam in Hindi)

पहला भाग (PART I)

विषय (Subjects) प्रश्नों की संख्या (Number of Questions) Marks Allotted
सामान्य ज्ञान (General Knowledge) 05 20
सामान्य विज्ञान (General Science) 05 20
गणित (Mathematics) 10 40
कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science) 05 20

द्वितीय भाग (PART II)

विषय (Subjects) प्रश्नों की संख्या (Number of Questions) Marks Allotted
सामान्य अंग्रेजी (General English) 25 100
आर्मी भर्ती लिखित परीक्षा

कुल प्रश्नों की संख्या (Total Number of Questions) 50 Questions
Total Marks of
Part I & II
200 Marks
Qualifying Marks
In Part I & II
32 Marks
Total aggregate
pass marks in
Part I & II
80 Marks
NCC ‘C’ Certificate
holders who have
participated in
Republic Day Parade Exempted from Exam
NCC ‘C’ Certificate हैं तो आपको 15 marks अतिरिक्त मिलेंगे |

8. आर्मी क्लर्क सिलेबस 2021 (army clerk syllabus in hindi)

सामान्य ज्ञान (General Knowledge)

  1. इतिहास (History)
  2. खेल (Sports)
  3. शब्दावली (Terminology)
  4. संक्षिप्त (Abbreviation)
  5. भूगोल (Geography)
  6. संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO)
  7. पुरस्कार और पुरस्कार (Awards & Prizes)

सामान्य विज्ञान (General Science)

  1. न्यूमेरिकल एबिलिटी / आईओ (Numeral Ability/ IO)
  2. मानव शरीर (Human Body)

गणित (Mathematics)

  1. बीजगणित (Algebra)
  2. ज्यामितिक (Geometric)
  3. अंकगणित (Arithmetic)
  4. क्षेत्रमिति (Mensuration)
  5. त्रिकोणमिति (Trigonometry)
  6. क्षेत्र और मात्रा (Area and Volume)
  7. ऊँचाई और दूरियाँ (Heights and Distances)
  8. रेखाएँ और कोण (Lines and Angles)
  9. आंकड़े (Statistics)

कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science)

  1. स्मृति की अवधारणा (Concept of Memory)
  2. इनपुट / आउटपुट डिवाइस (Input/ Output Devices)
  3. कंप्यूटर प्रणाली (Computer System)
  4. एमएस विंडो (MS Window)
  5. म एस वर्ड (MS Word)
  6. विंडोज का परिचय (Introduction to Windows)

सामान्य अंग्रेजी (General English)

  1. क्रिया (Verbs)
  2. व्याकरण (Grammar)
  3. वाक्य की बनावट (Sentence Structure)
  4. मुहावरे और वाक्यांश (Idioms and Phrases)
  5. समानार्थक शब्द और विलोम (Synonyms and antonyms)
  6. एक शब्द प्रतिस्थापन (One-word substitution)

9. मेडिकल टेस्ट (Army Clerk Bharti Medical Test In Hindi )

Army Clerk Bharti Medical Test In Hindi – Physical टेस्ट को पास करने के बाद उम्मीदवार को मेडिकल टेस्ट के लिये बुलाया जाता है मेडिकल किसी भी दिन हो सकता है । जिसमे उम्मीदवार के सारे शरीर के अंगों की जांच होती है मेडिकल मे पास होने वाले उम्मीदवार के लिये लिखित परीक्षा का Admit Card दे दिया जाता है-

  1. आर्मी रैली भर्ती (Army Clerk Bharti Medical Test) के लिए उम्मीदवार को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ् होना चाहिए।
  2. उम्मीदवार की छाती (सीना) अच्छी तरह से विकसित होना चाहिए और कम से कम 5 सेमी फुलाने की क्षमता होनी।
  3. आर्मी में भर्ती होने वाले जवानों को दोनों कानो से अच्छी तरह से सुनाई देना चाहिए।
  4. सैनिक जनरल ड्यूटी के उम्मीदवारों की दूर दृष्टि 6 /6 होनी चाहिए। सैनिक टेक्नीकल एवं अन्य कटेगरी दी दूर दृष्टि 6 /9 अथवा चिकित्सक की आवस्यकता अनुसार होना चाहिए।
  5. सेना में भर्ती होने वालों उम्मीदवारों को कलर विज़न नहीं होना चाहिए।
  6. आवेदक को नॉक नी, बाओ लेग, फ्लैट फुट नहीं होनी चाहिए।
  7. दांत प्राकृतिक रूप से स्वस्थ और पर्याप्त संख्या में होने चाहिए कम से कम 14 दंत पॉइंट्स ।
  8. प्राकृतिक स्वस्थ गम और दांत अर्थात न्यूनतम 14 दंत अंक की पर्याप्त संख्या होनी चाहिए।
  9. हड्डियों की विकृति (deformity of bones) नहीं होनी चाहिए।
  10. अण्डकोष-वृद्धि (hydrocele) नहीं होने चाहिए।
  11. आर्मी में भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को बवासीर जैसी बीमारी नहीं होनी चाहिए
  12. पैदल सेना के लिए सैनिक जनरल ड्यूटी 6/6 नेत्र दृष्टि होनी चाहिए।
  13. टैटू, गोदना, Tattoo: स्थाई गोदना या टैटू सिर्फ बाजू के अंदर के हिस्से (कोहनी के निचले हिस्से से कलाई तक) एवं हथेली के पीछे हिस्से पर ही मान्य है। स्थाई शारीरिक गोदना (टैटू) शरीर के अन्य हिसे पर मान्य नहीं है, एवं उम्मीदवार सेना भर्ती के लिए अयोग्य माना जायेगा तथा भर्ती प्रक्रिया से बंचित कर दिया जायेगा। अनुसूचित जन जाति उम्मीदवार जिनके चेहरे या शरीर पर मौजूदा रीती रिवाजों के अनुसार गोदना बना हुआ है उन्हें चयन प्रक्रिया के लिए अनुमति जाँच पड़ताल के बाद ही दी जाएगी।

10. आर्मी क्लर्क की सैलरी(indian army clerk salary in hindi)

भारतीय सेना क्लर्क / एसकेटी वेतन:
Rs.5,500 से Rs.21,500
ग्रेड पे: Rs.1,800
सैन्य सेवा वेतन: Rs.2,000
अपने मासिक भुगतान के साथ, सैनिकों को उनकी सेवा के लिए कई भत्ते और विशेष भत्ते भी प्रदान किए जाते हैं जो उन्हें एक निश्चित तरीके से लाभान्वित कर सकते हैं-
हाउस रेंट अलाउंस।
ट्रांसपीडी भत्ते।
महंगाई भत्ते।
दैनिक भत्ते।
कैंटीन सुविधाएं।
ऋण सुविधाएं आदि।

11. आर्मी क्लर्क की तैयारी कैसे करे/How to prepare for army clerk in Hindi

मैंने कई उम्मीदवारों को देखा है, जो फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मेडिकल टेस्ट तो क्लियर कर लेते हैं, लेकिन आखिरकार, वे कॉमन एंट्रेंस परीक्षा में फेल हो जाते हैं। इसके लिए बेहतर तरीके से तैयारी करने के लिए कुछ टिप्स-

  1. अपना समय ठीक से प्रबंधित करें क्योंकि आपके पास कम समय होगा।
  2. पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र को जितना हो सके उतना हल करें।
  3. सबसे आसान भाग को पहले हल करें।
  4. परीक्षा में अधिकतम प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें
  5. कठिन प्रश्नों पर अपना समय बर्बाद न करें, बस अंतिम के लिए छोड़ दें। समय मिलने पर उसे करें
  6. अपने पाठ्यक्रम को अच्छे से तैयार करें, बाद के अध्ययन के लिए न छोड़ें।
  7. परीक्षा में पाठ्यक्रम से बाहर कुछ भी नहीं पूछा जाएगा। आपको बस अपना सिलेबस तैयार करना है।भारतीय सेना क्लर्क की तैयारी के संबंध में बाजार में कई पुस्तकें भी उपलब्ध हैं।
  8. आप कुछ ऑनलाइन अध्ययन सामग्री आदि के माध्यम से भी तैयारी कर सकते हैं।
  9. जितना हो सके उतना अच्छा तैयारी करें क्युकि यह सब आपके करियर और आपके सपनों का सवाल है।

भारतीय थल सेना(Indian Army) से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण आर्टिकल जिसे आप को जरुर पढ़ना चाहिए।

Indian Army Chief List: 1947-2020 तक रहे भारतीय आर्मी के प्रमुखों की सूची
Indian Army Nursing Assistant Bharti 2021-आर्मी में नर्सिंग असिस्टेंट कैसे बनें?
इंडियन आर्मी रिलीजियस टीचर:योग्यता,चिकित्सा मापदंड, आवेदन प्रक्रिया,वेतन
इंडियन आर्मी में ट्रेडमैन का क्या काम होता है(Indian army tradesman work in Hindi)
आर्मी भर्ती 10वीं पास(army bharti 10th pass in hindi)-ज्वाइन इंडियन आर्मी
CDS full information in hindi – पूरी जानकारी यहाँ से प्राप्त करें
NDA Kaise Join Kare? – योग्यता, आयु सीमा, सिलेबस व एग्जाम पैटर्न

 

 

 

48 thoughts on “आर्मी क्लर्क की नौकरी कैसे पाएं | army clerk bharti in hindi”

  1. Sir M Rajasthan Board se 12th Passed hu Arts stream se or mere 80% H mere pass Geography/poltical/sanskrat/Hindi/English subject the kya m clerk ki bharti dekh skta hu kya…? plzz reply sir…

    Reply
    • साहील जी ,
      नहीं आप क्लर्क की भर्ती नहीं देख सकते हैं क्युकि 10 + 2 / इंटरमीडिएट परीक्षा पास किसी भी स्ट्रीम (Arts, Commerce, Science) में 60% अंकों के साथ कुल और न्यूनतम 50% प्रत्येक विषय में होना चाहिए तथा कक्षा 12 वीं में अंग्रेजी विषय के साथ Maths/Accounts/Book keeping में 50% होना अनिवार्य है।
      और आप का अंग्रेजी विषय तो है लेकिन उसके साथ ही Maths,Accounts,Book keeping इन तीनों विषयों में से किसी एक का होना भी जरुरी है | इसीलिए आप आर्मी में Soldier General Duty के लिए प्रयास कर सकते हैं |

      Reply
      • Sir mai up. Se hu high school me 77%marks hai Aur class 12th 75% marks hai Lekin class 10th me math me 53 number hi hai kya mai clerk ka bharti dekh sakata hu .
        Plz reply me sir

        Reply
      • Mere, name, dileep harijan, hai, mai, clerk army, ki, naukari, karna, chahta, hu, mere, 10+2, inter me, 67 prsent hai aur, her, subject, me, 60 namber, ke, upar, hai,

        Reply
      • But mene arts li he or mere 10+2 me 78% he and mere pass english to thi But maths , Accounts nhi thi . so me kya karun ab

        Reply
      • उमेश जी ,
        हां आप भर्ती देख सकते हैं। आपको चस्मे के साथ दूर दृष्टि चार्ट में 6/6 पढ़ने में सक्षम होना चाहिए। कलर विज़न CP – III होना चाहिए (1.5 मीटर पर मार्टिन लालटेन द्वारा दिखाए गए अनुसार सफेद, लाल और हरे रंग के सिग्नल को सही ढंग से पहचानने में सक्षम होना चाहिए)।

        Reply
        • Sir ma haryana board sa hu mere 12ma 92persent marks hai or mere pass math bi ha kya ma army clerk ka liya aply kar sakta hu

          Reply
      • Sir mai agriculture Subject se hu kya mai Clerk job apply kar sakta hu mere 10th and 12th me 80 above ha plz reply sir 😔sir mera dream ha clerk but maybe subject se nahi ho sakta

        Reply
      • Bhai mera 100 ka english me 47 hai and 50 ka english me 25 number hai total 72 hai 150 Me clerk me ho jayega please reply bhai mobile number 8235978281

        Reply
  2. Hello,Sir myself dhanraj gurjar from Ajmer. Sir mere 10th main 75% hai aur 12th main 70% hai aur 12th arts subject hai sir 12th m computer science , history aur geography thi sir.kya m indian army clerk ke form ke liye apply kr sakta hu sir . please sir reply

    Reply
  3. Sir Mera Name Shivam Pandey h maa uttar pradesh ka rhanay wala hu mera class 12 may all over 63% h but mera math may 42 number h aur English may 63 aur physics may 67 h to kya mera indian army Clark ka form bhar paya gay ki nhi please sir reply 🙏 🙏🙏🙏 🙏🙏

    Reply
    • हां, इंडियन आर्मी के कुछ प्रोसीजर होते हैं उन्हें फॉलो करके आप नौकरी छोड़ सकते हैं।

      Reply
    • नहीं,
      रवि जी आप एप्लाई नहीं कर सकते हैं क्योंकि आर्मी क्लर्क के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम 50% होना चाहिए।

      Reply
  4. Admin Graduation Ki Ho Toh 12th Me Army Ke Liye Kitne Marks Chahiye Mere Graduation Me 65% Hai…
    12th Mein 63% Hai But Math Me 44 Hi Hai Baki Sabhi 50 Se Up Hai To Kya Me Eligible Hoon Pls Mujhe Mail Karna…
    amanjnr2762000@gmail.com

    Reply
  5. Sir meri par ki anguli kagni anguli aur uske barabar wali anguli barabar h kya mujhe madical me problam aaygi kya

    Reply
  6. Sir mera 12th me total 63 percent h aur har subject me 50 plus h but economic me 49 h kya mai army Clark me ja paoonga

    Reply
  7. Hello sir kumaon regiment Me relation clerk ki bharti hoti hai kya
    Ya hamko region center par jana padega relation bharti for Clerk. Ke liye..

    Reply
  8. Hello sr Abhi mere 12th vi me me prmod huva hu or mere 79% he or aal sub. Me 50+ he to kya form bhr jaayga sr please btaahiye

    Reply
  9. Sr me is baar 12 vi me prmod huva hu me 79% he or aal Subject me 50+ he to sr kya form bhra jaayega kya ??😞please sr btaahiye😞

    Reply
  10. Sr please btaahiye na ki me is baar 12 vi me prmod huva hu 79% se or aal subject me 50+ he to kya clrk me ho skta he kya

    Reply
  11. सर
    मेरे 10th क्लास में 74% masks हैं और अब 12th क्लास मैं पढ़ रहा हूँ पर सर मुझे एक प्रॉब्लम हैं मेरे दोनों हाथो की छोटी फिंगर थोड़ी तेद्दि हैं क्या मैं 12th के बाद भर्ती देख सकता हूँ

    Reply
  12. નમસ્તે. સર મારું નામ જયપાલ છે હું ગુજરાત નો સુ હું inadan ક્લાર્ક માં જવા માગું છું પરંતુ સર મારે ધોરણ ૧૦માં ગણિત અનેેએન ઇંગ્લિશ માં ૪૫ અને ૪૮ માર્કસ જ છે પરંતુ સર std ૧૨ આર્ટસ માં બધા વિષયમાં ૬૦ઉપર માર્ક છે.તો હું ઈંડિયન ક્લાર્ક ની ભર્તી કરી સકું સર ધોરણ ૧૦માં પરસંરેંજે ૫૯% સે. સર please me give answer,,

    Reply
  13. Sir mere 12 th me commerce he or 60 % se upar bhi lakin ak subject me vaysay adhyan me 45 marks he to me clerk me apply kr sakta hu ky

    Reply
  14. Hello sir maine science (biology.chemistry.physics)pass ki hai kya mai army clark ki bharti dekh sakta hu all subject me 90% hai
    plz sir reply me

    Reply
  15. Hello sir maine 12th science(biology.chemistry.physics)pass ki hai all subject me 90%mark hai kya mai clark army ki tyari kar sakta hu english me 88% mark hai hindi 88% mark hai aur all sabhi subjects me 92%mark hai
    plzzzzz…reply me sir

    Reply
    • Veekesh….
      नहीं आप क्लर्क की भर्ती नहीं देख सकते हैं क्युकि 10 + 2 / इंटरमीडिएट परीक्षा पास किसी भी स्ट्रीम (Arts, Commerce, Science) में 60% अंकों के साथ कुल और न्यूनतम 50% प्रत्येक विषय में होना चाहिए तथा कक्षा 12 वीं में अंग्रेजी विषय के साथ Maths/Accounts/Book keeping में 50% होना अनिवार्य है।
      और आप का अंग्रेजी विषय तो है लेकिन उसके साथ ही Maths,Accounts,Book keeping इन तीनों विषयों में से किसी एक का होना भी जरुरी है | इसीलिए आप आर्मी में Soldier General Duty के लिए प्रयास कर सकते हैं |

      Reply
  16. I love may indian army🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏👌👌👌👌👌😊😊

    Reply
  17. Sir mere 10th me 50 Prasent hai but English me 28 number hai gress lag gayi hai Our mere 12th me commerce subject se hai 75 Prasent hai her subject me 70+hai hum army clerk me ja sakte hai sir please 🙏🙏🙏

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!