crossorigin="anonymous"> CDS full information in hindi - पूरी जानकारी यहाँ से प्राप्त करें »

CDS full information in hindi – पूरी जानकारी यहाँ से प्राप्त करें

Table of Contents

1. CDS क्या है:


CDS (Combined Defence Services)- संयुक्त रक्षा सेवाएँ की परीक्षा के द्वारा उम्मीदवार थल सेना, वायु सेना और जल सेना में से किसी भी एक में अधिकारी का पद प्राप्त कर नौकरी प्राप्त कर सकता है। जल सेना, वायु सेना व थल सेना भारतीय सुरक्षा बल के अभिन्न अंग हैं। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) प्रतिवर्ष साल में दो बार सीडीएस परीक्षा का आयोजन करता है। CDS में आपको सबसे पहले लिखित परीक्षा पास करनी होती है लिखित परीक्षा पास करने के बाद आपको इंटरव्यू (SSB) में शामिल होना होता है।

2. सी डी एस परीक्षा के लिए योग्यता (CDS exam eligibility in hindi)

सीडीएस परीक्षा के लिए क्या हैं योग्यता मानदंड-

पद का नाम  शैक्षिक योग्यता  आयु सीमा  वैवाहिक स्थिति 
भारतीय सैन्य अकादमी (IMA)  स्नातक या समकक्ष  19 से 23  अविवाहित 
भारतीय नौसेना अकादमी (INA)  इंजीनियरिंग में स्नातक  19 से 23  अविवाहित 
वायु सेना अकादमी (AFA)  10+2 में PCM के साथ स्नातक या इंजीनियरिंग में स्नातक  19 से 24  अविवाहित 
अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA)  स्नातक या समकक्ष  19 से 24  अविवाहित 

3. सीडीएस लिखित परीक्षा- CDS Written test in hindi(CDS full information in hindi)-


UPSC CDS(CDS full information in hindi) परीक्षा में अधिकारियों के प्रशिक्षण अकादमी के उम्मीदवारों के लिए सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी जैसे विषय हैं। भारतीय सैन्य अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी और वायु सेना अकादमी की परीक्षा के लिए एक अतिरिक्त विषय के रूप में प्रारंभिक गणित होगा। नीचे विस्तार से जानकारी दी गई है

(a) भारतीय सैन्य अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी और वायु सेना अकादमी में प्रवेश के लिए –CDS exam Pattern in hindi

विषय समयावधि अधिकतम अंक
अंग्रेज़ी 2 घंटे 100
सामान्य ज्ञान 2 घंटे 100
 प्राथमिक गणित  2 घंटे  100
कुल 6 घंटे  300

(b) अधिकारियों के प्रशिक्षण अकादमी में प्रवेश के लिए –CDS exam Pattern in hindi

विषय समयावधि अधिकतम अंक
अंग्रेज़ी 2 घंटे 100
सामान्य ज्ञान 2 घंटे 100
कुल 4 घंटे 200

4. यूपीएससी सीडीएस पाठ्यक्रम 2021 (UPSC CDS Syllabus 2021 in Hindi)/सीडी पाठ्यक्रम 2021( CDS exam Syllabus in hindi)


A. यूपीएससी सीडीएस पाठ्यक्रम 2021 – सामान्य ज्ञान

  • हाल के करंट अफेयर्स जो परीक्षा की तारीख से लगभग 6 महीने पहले हुए हैं।
  • भौतिक विज्ञान
  • इतिहास
  • राजनीति विज्ञान
  • भूगोल
  • जीवविज्ञान


B. यूपीएससी सीडीएस सिलेबस 2021 – अंग्रेजी

  • Basic Grammar
  • Idioms & Phrases
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Comprehension Solving
  • Substitution of Words
  • Error Spotting
  • Para Jumbles


C. यूपीएससी सीडीएस पाठ्यक्रम हिन्दी में (UPSC CDS Syllabus 2021 Hindi Me) – प्राथमिक गणित


अंक गणित :


संख्या प्रणाली- प्राकृतिक संख्या, पूर्णांक, तर्कसंगत और वास्तविक संख्या। मौलिक संचालन, जोड़, घटाव, गुणा, भाग, वर्गमूल, दशमलव अंश।
एकात्मक विधि, समय और दूरी, समय और कार्य, प्रतिशत, सरल और चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ और हानि, अनुपात और अनुपात, भिन्नता के लिए आवेदन।
प्राथमिक संख्या सिद्धांत-डिवीजन एल्गोरिथ्म। अभाज्य और समग्र संख्या। 2, 3, 4, 5, 9 और 11. द्वारा विभाज्यता के परीक्षण गुणक और कारक। फैक्टराइजेशन प्रमेय। H.C.F. और एल.सी.एम. यूक्लिडियन एल्गोरिथ्म। लघुगणक आधार 10, लघुगणक के नियम, लघुगणक तालिकाओं का उपयोग।


बीजगणित :


बुनियादी संचालन, सरल कारक, रेमेडर प्रमेय, एच.सी.एफ., एल.सी.एम., बहुपद का सिद्धांत, द्विघात समीकरणों का समाधान, इसके मूलों और गुणांक के बीच संबंध (केवल वास्तविक मूलों पर विचार किया जाना है)।
दो अज्ञात-विश्लेषणात्मक और ग्राफिकल समाधानों में एक साथ रैखिक समीकरण। दो चर और उनके समाधान में एक साथ रैखिक
असमानताएं। दो चर या दो चर या एक चर में द्विघात समीकरणों और उनके समाधानों में असमानता के कारण व्यावहारिक समस्याएं।
भाषा और सेट नोटेशन, तर्कसंगत अभिव्यक्ति और सशर्त पहचान, सूचकांकों के नियम।


त्रिकोणमिति


Sine ×, cosine ×, Tangent × when 0° < × < 90° Values of sin ×, cos × and tan ×, for × = 0°, 30°, 45°, 60° and 90°
सरल त्रिकोणमितीय पहचान।
त्रिकोणमितीय तालिकाओं का उपयोग।
ऊंचाइयों और दूरियों के सरल मामले।


ज्यामिति :


रेखाएँ और कोण, समतल आकृतियाँ, प्रमेय संबंधित जैसे – (i) एक बिंदु पर कोणों के गुण, (ii) समांतर रेखाएँ, (iii) एक त्रिभुज की आकृतियाँ और कोण, (iv) त्रिभुजों की संगति, (v) समान त्रिभुज, (vi) मध्यस्थों और ऊंचाई की समता, (vii) समांतर चतुर्भुज, आयत और वर्ग के कोण, भुजाएँ और विकर्ण के गुण, (viii) वृत्त और इसके गुण जिनमें स्पर्शरेखा और मानदंड शामिल हैं, (ix) Loci।


क्षेत्रमिति :


वर्गों, आयत, समांतर चतुर्भुज, त्रिभुज और वृत्त के क्षेत्र।
आंकड़ों के क्षेत्र जो इन आंकड़ों (फील्ड बुक), भूतल क्षेत्र और क्यूबॉइड्स की मात्रा, पार्श्व सतह और दाएं परिपत्र शंकु और सिलेंडरों की मात्रा, सतह क्षेत्र और गोले की मात्रा में विभाजित हो सकते हैं।


सांख्यिकी :

अगर आप सचमुच CDS परीक्षा पास कर इंडियन एयरफोर्स ,आर्मी एवं नेवी में ऑफिसर बनना चाह रहें है तो CDS प्रवेश परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए अरिहंत पब्लिकेशन (2020-2021 Edition) का बुक जोकि सबसे अच्छा माना जाता है तैयारी के उद्देश्य के लिए, आपको जरूर खरीदना चाहिए |
आप के सुविधा के लिए यहाँ हमने अमेज़न का लिंक दे रखा है आप यहाँ क्लिक करके अमेज़न के ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन खरीद सकते हैं या फिर अपने आस पास किसी बुक शॉप से भी खरीद सकते है | जहाँ आप को सस्ता मिले वहाँ से खरीद सकते है पर ध्यान रहे की अच्छे पब्लिकेशन का ही बुक खरीदें |

5. सीडीएस शारीरिक परीक्षा  मानदंड(CDS full information in hindi) :

अगर आप के मन में सीडीएस शारीरिक परीक्षा से रिलेटेड question जैसे कि cds exam physical test details in hindi
upsc cds physical test in hindi
How much height is required for CDS?
What are the physical requirements for CDS? हैं तो इस प्रकार के सारे सवालों का जवाब हम नीचे जानेंगे-

उम्मीदवारों के लिए चिकित्सकीय जांच में फिट होने की आवश्यकता है क्योंकि यदि उम्मीदवार चिकित्सकीय जांच में फिट नहीं पाए गए तो वे योग्य नहीं माने जाएँगे। उम्मीदवारों का शरीर बीमारी और अक्षमता से मुक्त होना चाहिए। नीचे हम शारीरिक फिटनेस के लिए मानक(CDS full information in hindi) का विवरण दे रहे हैं-

  1. पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम स्वीकार्य ऊंचाई 157.5 सेमी है। (नौसेना के लिए 157 सेमी और वायु सेना के लिए 162.5 सेमी)। महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम स्वीकार्य ऊंचाई 152 सेमी है। गोरखाओं और भारत के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र, गढ़वाली और कुमाऊं की पहाड़ियों से संबंधित व्यक्तियों के लिए, न्यूनतम स्वीकार्य ऊंचाई 5 सेंटीमीटर कम होगी। लक्षद्वीप के उम्मीदवारों के मामले में, न्यूनतम स्वीकार्य ऊंचाई 2 सेंटीमीटर कम की जा सकती है।
  2. अगर उम्मीदवार के शरीर पर कोई टैटू है तो उसे चयन प्रक्रिया से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
  3. उम्मीदवारों को SSB इंटरव्यू से पहले कान और आंखों के दोष, त्वचा के संक्रमण आदि के लिए चिकित्सा जांच करवा लेना चाहिए।
  4. उम्मीदवार की नजर 6/6 के मानक की होनी चाहिए और रेटिना स्वस्थ होना चाहिए।
  5. उम्मीदवारों की छाती अच्छी तरह से विकसित होनी चाहिए। छाती की किसी भी बीमारी को पहचानने के लिए छाती की एक्स-रे अनिवार्य आधार पर की जाती है।
  6. उम्मीदवारों का शरीर हड्डियों और जोड़ों की बीमारी से मुक्त होना चाहिए।
  7. उम्मीदवार को वर्तमान या अतीत में किसी तरह की मानसिक बीमारी नहीं होनी चाहिए।
  8. उम्मीदवार एड्स या किसी अन्य यौन रोग का शिकार नहीं होना चाहिए।
  9. उम्मीदवारों को स्पष्ट रूप से सुनाई देना चाहिए चाहिए। एक उम्मीदवार 610 सेमी की दूरी पर प्रत्येक कान के साथ सुनने में सक्षम होना चाहिए। कान, नाक और गले की किसी बीमारी का कोई रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए।
  10. उम्मीदवार का रक्तचाप सामान्य होना चाहिए।
  11. लिवर की कोई बीमारी होने पर उम्मीदवार खारिज कर दिया जाएगा। आंतरिक अंगों में कोई बीमारी नहीं होना चाहिए।
  12. हर्निया की बीमारी उम्मीदवार को चयन के लिए अनुपयुक्त बना देगा। SSB इंटरव्यू से कम से कम छह महीने पहले हर्निया का ऑपरेशन किया जाना चाहिए और उपचार पूर्ण हो जाना चाहिए।
  13. यूरिन की जाँच की जाएगी और इसमें किसी प्रकार की विषमता पाए जाने पर उम्मीदवार चयन के लिए अनुपयुक्त माना जाएगा।
  14. अगर महिला उम्मीदवार SSB में चयन के बाद किसी भी चरण में या प्रशिक्षण के दौरान गर्भवती पाई जाती है तो उसे नियुक्ति से वंचित कर दिया जाएगा और इस दौरान हुए सारे खर्च की वसूली की जाएगी।
  15. आंखों की किसी भी बीमारी को जाँचने के लिए नेत्र विशेषज्ञ द्वारा नेत्र की आंतरिक और व्यापक जाँच की जाएगी। उम्मीदवार की दृष्टि अच्छी होनी चाहिए। उम्मीदवार लाल और हरे रंगों को पहचानने में सक्षम होना चाहिए।

6. सीडीएस SSB इंटरव्यू (CDS SSB Interview in hindi)

SSB इंटरव्यू को उत्तीर्ण करने के लिए 80% मानसिक और 20% शारीरिक मेहनत की आवश्यकता होती हैं | सिलेक्शन बोर्ड आप में OLQs (Officer like qualities) की जांच करता हैं जिसके तहत फ़ौज के लिए उचित व्यक्तित्व, वास्तविक समस्याओं को हल करने की आपकी शैली और जीवन व लक्ष्यों के प्रति आपकी अभिवृत्ति को परखा जाता हैं | SSB इंटरव्यू एक 5-दिवसीय प्रक्रिया हैं | SSB इंटरव्यू की दिवस वार प्रक्रिया निम्न हैं- 

पहला दिन :

सबसे पहले दिन स्क्रीनिंग टेस्ट लिया जाता हैं जिसमें OIR (Officers Intelligence Rating) टेस्ट और PPDT (Picture Perception & Description Test) टेस्ट होता हैं |
OIR टेस्ट में, आपको क्वांटिटेटिव एपटीट्युड और वर्बल व नॉन-वर्बल रीजनिंग के 50 प्रश्नों का एक सेट दिया जाता हैं और इसको हल करने के लिए 30 मिनट का समय दिया जाता हैं | इसके बाद PPDT टेस्ट में आपको एक स्थिर चित्र को 30 सेकंड्स के लिए प्रोजेक्टर पर दिखाया जाता हैं जिसे देखकर आपको एक सजीव और विचारशील स्टोरी को लिखना होता हैं |

दूसरा दिन :

इस दिन आपको साइकोलॉजी टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा | इन टेस्ट में आपको निम्नलिखित टेस्ट्स दिए जायेंगे-

TAT (Thematic Appreciation Test) –

इस टेस्ट में, आपको 11 धुंधली पिक्चर्स को एक-एक करके प्रोजेक्टर पर दिखाया जाएगा और आपको इन पर एक सकारात्मक स्टोरी को लिखना होता हैं | 12वीं पिक्चर की जगह एक खाली स्क्रीन आपको दिखाई जायेगी जिसमे आपको अपना विवरण लिखना होता हैं |


WAT (Word Association Test) –

यह उम्मीदवारों की साइकोलॉजी को जानने हेतु प्रयुक्त की जाने वाली प्रोजेक्शन तकनीको में से एक हैं | इसमें आपको इंग्लिश के 60 शब्दों को प्रोजेक्टर पर एक-एक करके दिखाया जाता हैं और आपको इन शब्दों से सम्बंधित सकारात्मक घटनाओं पर अपने शब्दों में एक वाक्य को लिखना होता हैं |

SRT (Situation Reaction Test) –

SRT को WAT के बाद आयोजित किया जाता हैं और इन प्रश्नों के उत्तर देने के लिए आपको 10 मिनट का समय दिया जाता हैं | इस टेस्ट में कुल प्रश्नों की संख्या 60 होती हैं और आपको हर स्थिति पर कम से कम 2-3 वाक्यों को लिखना होता हैं |

तीसरा और चौथा दिन :


GTO (Group Testing Officer), SSB इंटरव्यू में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति होता हैं क्योंकि वह आपकी क्षमताओं का आंकलन करने के लिए पूरे 2 दिन लेता हैं. GTO टेस्टिंग में निम्नलिखित टास्कस होते हैं-

Group Discussion (GD) –

इसमें आपके ग्रुप को चर्चा के लिए दो टॉपिक्स दिए जायेंगे.

Group Planning Exercise (GPE) – इस टेस्ट के 5 भाग होते हैं-

मॉडल की व्याख्या |
GTO द्वारा निर्देशों का व्याख्यान |
5 मिनट की सेल्फ-रीडिंग |
अगले 10 मिनटो में आपको अपना प्लान लिखना होगा |
अंत में 20 मिनट में आपके ग्रुप को एक कॉमन प्लान बताना होगा


Progressive Group Task (PGT) –

PGT, एक खुले क्षेत्र में बनायी गयी बाधाओं का एक सेट होता हैं जिसमें टीम के सदस्यों को बताये गए नियमों का पालन करके प्रत्येक बाधा को पार करना होता हैं. इस टास्क का कठिनाई स्तर हर एक बाधा पर बढ़ता जाता हैं.

Group Obstacle Race-

इसे स्नेक रेस भी कहा जाता हैं और आपके ग्रुप को 6 बाधाओं वाली इस रेस को पार करना होता हैं. यहाँ GTO आप में सहयोग और टीम में अग्रणी रहने की क्वालिटी को देखते हैं.

Half Group Task (HGT) –

HGT, PGT के समान ही होता हैं बस इसमें ग्रुप को दो भागों में बाँट दिया जाता हैं. यहाँ GTO आपकी व्यक्तिगत परफॉरमेंस को देखना चाहता हैं. HGT में नियम PGT के समान ही होते हैं. 

Lecturette-

इस राउंड में, आपको अपने ग्रुप के समक्ष 3 मिनट में एक भाषण देना होता हैं. अच्छे अंक आपकी अभिव्यक्ति, बॉडी लैंग्वेज, भाषण के प्रवाह, आत्मविश्वास और कर्रेंट अफेयर्स की नॉलेज पर निर्भर करते हैं.

Individual Obstacles-

इस राउंड में, आपको 10 बाधाओं को अकेले पार करना होता हैं. इन बाधाओं में- सिंगल रैंप, डबल बैरल, बीम बैलेंसिंग, स्क्रीन जम्प, बर्मा ब्रिज, टार्ज़न स्विंग, डबल प्लेटफ़ॉर्म जम्प, डबल डिच, कमांडो वॉल्क और टाइगर लीप सम्मिलित हैं.

Command Task-

इस टास्क का उद्देश्य उम्मीदवार में कमांडिंग योग्यता को जांचना हैं और इसे सामान्यत: FGT से पहले आयोजित किया जाता हैं. इसमें आप अपने ग्रुप के किन्हीं भी दो सदस्यों को चुन सकते हैं. यह टास्क भी HGT और PGT के समान ही होता हैं.

Final Group Task (FGT)-

यह GTO टेस्टिंग का अंतिम टास्क हैं. इस टास्क को ग्रुप के सभी सदस्य मिलकर करते हैं व इसमें नियम PGT और HGT के समान ही होते हैं. यह टास्क बहुत कठिन और ज्यादा समय लेने वाला होता हैं. अत: इस टास्क की प्लानिंग और क्रियान्वयन के लिए बहुत कम समय ही दिया जाता हैं.

पांचवा दिन :

यह SSB इंटरव्यू का अंतिम दिन होता हैं. इस दिन आपको पैनल के समक्ष सत्यापन के लिए कांफ्रेंस में बुलाया जाता हैं और इसको सफतापूर्वक पूरा करने के बाद परिणाम को घोषित किया जाता हैं.

Note– दूसरे और चौथे दिन के बीच कभी भी आपको पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जा सकता हैं. इंटरव्यू अधिकारी हमेशा एक शीर्ष अधिकारी यानि कर्नल या ब्रिगेडियर ही होगा. पर्सनल इंटरव्यू SSB का एक अभिन्न हिस्सा हैं जिसमें आपकी PIQ (Personal Information Questionnaire) फॉर्म में दर्ज जानकारियों को आपकी पर्सनालिटी से मिलाया जाता हैं. 

सीडीएस SSB इंटरव्यू के बेहतर तैयारी के लिए Dr. N.K. Natarajan की बुक आपको जरूर लेनी चाहिए
आप के सुविधा के लिए यहाँ हमने अमेज़न का लिंक दे रखा है आप यहाँ क्लिक करके अमेज़न के ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन खरीद सकते हैं या फिर अपने आस पास किसी बुक शॉप से भी खरीद सकते है | जहाँ आप को सस्ता मिले वहाँ से खरीद सकते है पर ध्यान रहे की अच्छे पब्लिकेशन का ही बुक खरीदें |

7. सीडीएस ऑफिसर की सैलरी कितना होता है?

RANK LEVEL PAY SCALE
Lieutenant  Level 10  Rs 56,100-1,77,500 
Captain  Level 10B  Rs 61,300-1,93,900 
Major  Level 11  Rs 69,400-2,07,200 
Lt Colonel  Level 12A  Rs 1,21,200-2,12,400 
Colonel  Level 13  Rs 1,30,600-2,15,900 
Brigadier  Level 13A  Rs 1,39,600-2,17,600 
Major General  Level 14  Rs 1,44,200-2,18,200 
Lieutenant General HAG Scale  Level 15  Rs 1,82,200-2,24,100 
HAG+Scale  Level 16  Rs 2,05,400 – 2,24,400 
VCOAS/Army CDR/ Lieutenant General (NFSG)  Level 17  Rs 2,25,000 (fixed) 
COAS  Level 18  Rs 2,50,000 (fixed) 

8. एनडीए और सीडी के बीच का अंतर- Difference between CDS and NDA Exam

जो उम्मीदवार भारतीय सेना, नौसेना या वायु सेना में शामिल होने की योजना बना रहे हैं, उन्हें NDA और CDS के इस अंतर और समानताओं के बारे में अवश्य जानना चाहिए।

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) की परीक्षाएं भारतीय सशस्त्र बलों की तीनों सेवाओं के लिए प्रवेश द्वार हैं। ये दोनों परीक्षाएं UPSC द्वारा आयोजित की जाती हैं फिर भी भर्ती, प्रशिक्षण, वेतन, भत्तों, पदोन्नति के अवसर आदि को लेकर इनमें कई समानताएं और अंतर हैं।
इनका विवरण नीचे दिया गया है-

मानदंड NDA CDS
आयु 16.5-19.5 वर्ष 19-25 वर्ष
पात्रता पुरुष और महिलाएं पुरुष और महिलाएं
शैक्षिक योग्यता 10+2 स्नातक डिग्री
परीक्षा की योजना लिखित + एसएसबी लिखित + एसएसबी
परीक्षा की आवृत्ति दो बार / वर्ष दो बार / वर्ष
प्रशिक्षण की अवधि 4-4.5 वर्ष
NDA में 3 वर्ष और आईएमए में 1 वर्ष (आर्मी कैडेट्स के लिए)
NDA में 3 वर्ष और नेवल अकादमी में 1 वर्ष (नेवल कैडेट्स के लिए)/
NDA में 3 वर्ष और एएफए हैदराबाद में 1 एवं 1/2 वर्ष (एएफ कैडेट्स के लिए)
आईएमए कैडेट्स के लिए 18 माह
नेवी अधिकारियों के लिए 37 – 40 माह
एयर फ़ोर्स अधिकारियों के लिए 74 माह
प्रशिक्षण केंद्र राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला, पुणे

भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून

भारतीय नौसेना अकादमी, एझीमाला

भारतीय वायु सेना अकादेमी, हैदराबाद
भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए), सेना कैडेटों के लिए देहरादून

नौसेना कैडेटों के लिए भारतीय नौसेना अकादमी, एझीमाला

वायु सेना के अधिकारियों के लिए भारतीय वायु सेना अकादमी, हैदराबाद

अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए), चेन्नई
डिग्री सेना कैडेट्स- बीएससी/बीएससी (कम्प्यूटर)/बीए/बीटेक डिग्री

नौसेना कैडेट्स – बीटेक डिग्री

वायु सेना कैडेट्स – बी.टेक डिग्री
आईएमए में सेना कैडेट्स – ‘सैन्य और रक्षा प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा

ओटीए चेन्नई – रक्षा प्रबंधन और सामरिक अध्ययन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा
प्रशिक्षण के बाद दिया जाने वाला रैंक लेफ्टिनेंट लेफ्टिनेंट
प्रशिक्षण के दौरान स्टिपेंड रु.21,000/- प्रति माह (फिक्स्ड) रु.21,000/- प्रति माह (फिक्स्ड)

SSB interview के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में आसान शब्दों में जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ें-
एसएसबी साक्षात्कार (SSB Interview) हिंदी में

अगर आप इंटर कर रहे हो या फिर इंटर पास कर चुके हो और आप एनडीए में जाना चाहते हैं तो एनडीए क्या है, एनडीए लिखित परीक्षा, एनडीए पाठ्यक्रम, वेतन, और इसके लिए क्या योग्यता है होनी चाहिए इसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखें-
NDA kaise join kare -how to join NDA in hindi

CDS का फुल फार्म क्या होता है ?

CDS का फुल फार्म “Combined Defence Services” होता है जिसका हिंदी में मतलब “संयुक्त रक्षा सेवाएँ” होता है |

सीडीएस क्या है?

संयुक्त रक्षा सेवाएँ की परीक्षा के द्वारा उम्मीदवार थल सेना, वायु सेना और जल सेना में से किसी भी एक में अधिकारी का पद प्राप्त कर नौकरी प्राप्त कर सकता है। जल सेना, वायु सेना व थल सेना भारतीय सुरक्षा बल के अभिन्न अंग हैं। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) प्रतिवर्ष साल में दो बार सीडीएस परीक्षा का आयोजन करता है।

सीडीएस परीक्षा के लिए योग्यता क्या है?

जो उम्मीदवार भारत में स्थायी रूप से बस गए हैं, वे सीडीएस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को स्नातक होना चाहिए या कम से कम अंतिम वर्ष / सेमेस्टर में उपस्थित होना चाहिए।

क्या लड़कियां भी सीडीएस परीक्षा दे सकती हैं ?

हाँ , सीडीएस परीक्षा के लिए महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं।

कुछ महत्वपूर्ण आर्टिकल जिसे आप को जरुर पढ़ना चाहिए

इंडियन एयरफोर्स से सम्बंधित आर्टिकल

वायु सेना में नौकरी फाइटर प्लेन लिस्ट
हेलीकाप्टर लिस्ट ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट
जासूसी ड्रोन (UAV) ट्रेनर एयरक्राफ्ट
इलेक्ट्रॉनिक युद्धक एयरक्राफ्ट हवाई ईंधन भरने वाला विमान

इंडियन आर्मी से सम्बंधित आर्टिकल

इंडियन आर्मी में नौकरी हेलीकाप्टर लिस्ट
बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइल लिस्ट जासूसी ड्रोन (UAV)

इंडियन नेवी से सम्बंधित आर्टिकल

इंडियन नेवी में नौकरी हेलीकाप्टर लिस्ट
जासूसी ड्रोन (UAV) समुद्री गश्त विमान
ट्रेनर एयरक्राफ्ट  

भारतीय कमांडो से सम्बंधित आर्टिकल

NSG कमांडो SPG कमांडो
गरुड़ कमांडो पैरा कमांडो
मार्कोस कमांडो कोबरा कमांडो
घातक कमांडो फ़ोर्स वन कमांडो

भारतीय त्यौहार 2021 से सम्बंधित आर्टिकल

गुरु पूर्णिमा 2021
(24 जुलाई )
नाग पंचमी 2021
(13 अगस्त)
15 अगस्त 2021
(स्वतंत्रता दिवस)
रक्षा बंधन 2021
(22 अगस्त)
कृष्ण जन्माष्टमी 2021
(30 अगस्त)
 

13 thoughts on “CDS full information in hindi – पूरी जानकारी यहाँ से प्राप्त करें”

Leave a Comment

error: Content is protected !!