crossorigin="anonymous"> इंडियन नेवी में महिलाओं के लिए इंट्री (Indian Navy For Girls in Hindi)जॉब »

इंडियन नेवी में महिलाओं के लिए इंट्री (Indian Navy For Girls in Hindi)जॉब

इंडियन नेवी महिला भर्ती (Indian Navy For Girls)वर्ष 1992 तक महिलाओं को केवल सशस्त्र सेना मेडिकल कोर में भर्ती किया जाता थाI जुलाई 1992 से नौसेना ने महिलाओं को नौसेना की कुछ चुनी हुई शाखाओं में अल्पकालिक कमीशन अफ़सर के रूप में भर्ती करना शुरू कर दिया I अभी महिलाओं को अफ़सर के तौर पर नौसेना की निम्नलिखित शाखाओं में भर्ती किया जाता है:-

  1. हवाई यातायात नियंत्रण
  2. प्रेक्षक
  3. क़ानून
  4. संभारिकी
  5. शिक्षा
  6. नौ- स्थापत्य
  7. नौसेना आयुध निरीक्षणालय
  8. पायलट (केवल समुद्री रोह शाखा में)
  9. सरकार ने महिलाओं को उनके गुणों और रिक्ति के अनुसार एस एस सी कार्यकाल के पूरा हो जाने पर शिक्षा, क़ानून और नौ- स्थापत्य शाखाओं में स्थाई कमीशन को भी अनुमोदन दे दिया हैI महिला कर्मियों की संबंधी भर्ती संबंधी ब्यौरा वही हैI

नेवी विमन एंट्री 2021 की पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़ें और तैयारी में लग जाइए।

इंडियन नेवी में महिलाओं के लिए इंट्री(Indian Navy For Girls in Hindi) जॉब 2021

क्रम भर्ती आयु (वर्ष में) शैक्षणिक योग्यता
01 नौ-स्थापत्य 19½ से 25 अभ्यर्थी को निम्नलिखित विषयों में से किसी एक में बी ई/ बी टेक डिग्री में कम से कम 60% अंक प्राप्त हों:-
मेकेनिकल
सिविल
वैज्ञानिक
मैटलर्जी
नौ- स्थापत्य
02 प्रेषक 19 से 24 किसी भी विषय में बी ई/ बी टेक डिग्री 12 वीं में भौतिकी और गणित विषय सहित
03 शिक्षा 21 से 25 भौतिकी या गणित में से किसी एक विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से द्वितीय श्रेणी में स्नातकोत्तर उपाधि/ भौतिकी में स्नातकोत्तर उपाधि वाले अभ्यर्थी ने डिग्री स्तर पर सहायक विषय के रूप में गणित पढ़ा हो और गणित विषय में स्नातकोत्तर उपाधि वाले अभ्यर्थी ने डिग्री स्तर पर सहायक विषय के रूप में भौतिकी पढ़ा होI
या
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से रसायन या अंग्रेज़ी में द्वितीय श्रेणी में स्नातकोतर डिग्री रसायन में स्नातकोत्तर डिग्री वाले अभ्यर्थियों ने कम से कम सहायक विषय के रूप में स्नातक स्तर पर भौतिकी विषय पढ़ा हो और अंग्रेज़ी में स्नातकोत्तर डिग्री उपाधि वाले ने इंटरमीडियट या समतुल्य परीक्षा में भौतिकी या गणित की पढ़ाई की हो |
या
निम्नलिखित विषय में से किसी एक में स्नातक डिग्री हो :-
यांत्रिकीय इंजीनियरिंग
वैधुतीय इंजीनियरिंग
कंप्यूटर विज्ञान तकनीकी में इंजीनियरिंग
या
कंप्यूटर एप्लीकेशन या कंप्यूटर विज्ञान में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से द्वितीय श्रेणी में स्नातकोत्तर की डिग्री हो अभ्यर्थी ने स्नातक स्तर पर भौतिकी या गणित विषय की पढ़ाई की होI
या
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से मानविकी (अर्थशास्त्र / इतिहास / राजनीति विज्ञान) में स्नातकोत्तर डिग्रीI
04 संभारिकी/ कार्य 19½ से 25 संभारिकी काडर के लिए किसी भी विषय में प्रथम श्रेणी में बी ई / बी टेक
या
प्रथम श्रेणी में एमबीए
या
प्रथम श्रेणी में बी एस सी / बी कॉम / बी एस सी (आई टी) और वित्त संभारिकी/ आपूर्ति श्रंखला प्रबंधन सामग्री प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा
या
प्रथम श्रेणी में एम सी ए / एम एस सी (आई टी)
निर्माण संबंधी
बी ई / बी टेक (सिविल) / आर्किटेक्ट
भोजन प्रबंधन
एम एस सी (एच एम) / एम बी ए/ (एम एम) या प्रथम श्रेणी में स्नातक और एच एम में स्नातकोत्तर डिप्लोमा
05 विधि 22 से 27 अभ्यर्थी विधि स्नातक हो और वह अधिवक्ता अधिनियम, 1961 के अंतर्गत अधिवक्ता के रूप में भर्ती की अर्हता रखता होI
06 ए टी सी 19 ½ से 25 किसी भी विषय में बी ई / बी टेक डिग्री और 12 वीं कक्षा में भौतिकी और गणित विषय पढ़ा होI
07 पायलाट सामान्य/सी पी एल धारक 19 से 24/
19 से 25
12 वीं कक्षा में भौतिकी और गणित के साथ किसी भी विषय में बी ई / बी टेक डिग्रीI/
डी जी सी ए (भारत) द्वारा जारी मान्य और चालू सी पी एल वाले अभ्यर्थीI
08 एन ए आई 19 ½ से 25 इनमें से किसी एक स्ट्रीम में बी ई / बी टेक:-
इलेक्ट्रिकल
इलेक्ट्रॉनिक्स
मैकेनिकल
उत्पादन
इंस्ट्रूमेंटेशन
सूचना प्रौद्योगिकी (आई टी)
केमिकल
मेटालर्जी
एयरोस्पेस इंजीनियरिंग

इंडियन नेवी महिला भर्ती (Indian Navy For Girls in Hindi)ऑनलाइन एप्लिकेशन कैसे भरें?


एप्लीकेशन भरने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in/ इंडियन नेवी पर रजिस्टर करके अप्लाई करें।

ऑनलाइन (इ-एप्लीकेशन) भरने के लिए सारे ज़रूरी डाक्यूमेंट्स पहले से ही तैयार कर लें।

(a) मैट्रिकुलेशन (Highschool) सर्टिफिकेट के अंदर जो डिटेल्स है वैसे ही सारी पर्सनल डिटेल्स भरें।

(b) ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर जैसे फील्ड्स की आवश्यकता होती है।

(c) 10वीं या 12वीं के अनुसार जन्मतिथि, बीई / बीटेक / इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए सीजीपीए रूपांतरण फार्मूला और हाल ही में आवेदन भरते समय इसे संलग्न करने के लिए जेपीजी / एफआईटीटी प्रारूप में पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटोग्राफ को मूल रूप से स्कैन किया जाना चाहिए। यदि कोई स्कैन किया हुआ दस्तावेज़ किसी भी कारण से पठनीय नहीं है, तो आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा।

(d) ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म की प्रिंटेड कॉपी निकाल लें। कैंडिडेट्स को एसएसबी इंटरव्यू के दौरान एप्लीकेशन फॉर्म और ओरिजिनल सर्टिफिकेट्स/डाक्यूमेंट्स लेकर जाना होता है।

भारतीय नौसेना (Indian Navy) से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण आर्टिकल जिसे आप को जरुर पढ़ना चाहिए

नेवी में पायलट कैसे बनें | How To Become Pilot In Navy Details In Hindi
इंडियन कोस्ट गार्ड कैसे बने | Indian Coast Guard Recruitment 2021
List Of Indian Navy Chief:1947-2020 तक रहे भारतीय नौसेना के प्रमुखों की सूची
Indian Navy B.Tech Entry:10+2/12th (B.Tech) कैंडिडेट एंट्री स्कीम 2020-2021
Indian Navy Bharti 2021:how to join Indian Navy in Hindi
Indian Navy SSR Details in hindi सैलरी,योग्यता,आयु सीमा,सिलेबस, पात्रता
Indian Navy NCC Special Entry In Hindi: एसएसबी इंटरव्यू का पूरा प्रोसेस,मेडिकल परीक्षा
CDS full information in hindi – पूरी जानकारी यहाँ से प्राप्त करें
NDA Kaise Join Kare? – योग्यता, आयु सीमा, सिलेबस व एग्जाम पैटर्न
SSB Interview Process: एसएसबी इंटरव्यू के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में

Leave a Comment

error: Content is protected !!