crossorigin="anonymous"> एयरफोर्स X ग्रुप कैसे ज्वाइन करें | Indian Air Force X Group In Hindi »

एयरफोर्स X ग्रुप कैसे ज्वाइन करें | Indian Air Force X Group In Hindi

Table of Contents

इंडियन एयरफोर्स एक्स ग्रुप क्या है-What is Group X in Indian Air Force?

  1. इंडियन एयरफोर्स एक्स ग्रुप के कर्मचारियों को PBOR (Person Below Officer Rank) या एयरमैन कहा जाता है।
  2. ग्रुप X में एयरमैन तकनीकी क्षेत्रों में अपने ट्रेड में काम करते हैं।
  3. ग्रुप X के ट्रेड में पद इस प्रकार हैं: एयरफ्रेम फिटर, प्रोपल्शन फिटर, वेपन फिटर, इलेक्ट्रिकल फिटर, इलेक्ट्रॉनिक फिटर, मैकेनिकल फिटर, ऑटोमोबाइल फिटर और वर्कशॉप फिटर।

शैक्षिक योग्यता(indian air force x group qualification in hindi)

How do I join the Air Force X group? How can I get airmen in Indian Air Force? /air force x group eligibility

  1. इंडियन एयरफोर्स एक्स ग्रुप के लिए PCM(फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ) से इंटरमीडिएट (10+2) न्यूनतम 50% (कुल मिलाकर) अंकों के साथ उत्तीर्ण और अंग्रेजी में 50% अंक होना चाहिए। या किसी भी स्ट्रीम में इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स किया हो। उम्मीदवार को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से कुल 50% अंकों के साथ डिप्लोमा और अंग्रेजी में 50% अंक।
  2. यदि डिप्लोमा कोर्स में अंग्रेजी विषय नहीं है तो इंटरमीडिएट / मैट्रिकुलेशन(हाईस्कूल) में अंग्रेजी में 50% अंक होना चाहिए।
  3. राष्ट्रीयता: भारतीय
  4. लिंग: पुरुष वैवाहिक
  5. स्थिति: अविवाहित

आयु सीमा-इंडियन एयरफोर्स एक्स ग्रुप age limit 2021

इंडियन एयरफोर्स एक्स ग्रुप के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 17 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया( Air Force X Group Selection Process In Hindi)-

सबसे पहले लिखित परीक्षा में उम्मीदवार शामिल होंगे। इस परीक्षा के बाद, उम्मीदवारों को शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण में शामिल होना पड़ता है। जो उम्मीदवार इन दो स्तरों की परीक्षा को पास करते हैं, उन्हें एक चिकित्सा परीक्षा से गुजरना पड़ता है जिसके बाद अधिकारियों और वारंट अधिकारियों की एक टीम के साथ ऐसे उम्मीदवारों का साक्षात्कार होता है। जो उम्मीदवार इन सभी स्तरों की परीक्षा को पास करते हैं, वे इंडियन एयरफोर्स एक्स ग्रुप में चयनित होते हैं।

लिखित परीक्षा- Air Force X Group written test in hindi:

  1. परीक्षा ऑनलाइन होगी।
  2. लिखित परीक्षा बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी।
  3. प्रश्न पत्र अंग्रेजी के पेपर को छोड़कर द्विभाषी (अंग्रेजी और हिंदी) होगा।
  4. हर सही उत्तर के लिए एक अंक ।
  5. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।
  6. परीक्षा के लिए समय अवधि (Time duration ) 60 मिनट होगी।

Group Subjects Marks
ग्रुप X अंग्रेजी 20
  भौतिकी 25
  गणित 25

सिलेबस और मॉडल प्रश्न पत्र – Syllabus and Model Question Paper/ air force x group syllabus 2021 in hindi

air force x group अंग्रेजी पाठ्यक्रम :

  1. Comprehension-A small passage followed by questions

  1. To judge comprehension
  2. Drawing of inferences
  3. Use of vocabulary

2. Composition

  1. Agreement of subject with verb
  2. Pattern of verb and their use.
  3. Sequence of tenses.
  4. Transformation of sequences-Compound, Complex, Simple, Negative, Affirmative.

3. Grammar

  1. Spellings
  2. Word formation
  3. Antonyms and Synonyms
  4. One word substitution
  5. Correct usage of – articles, Prepositions, adjectives-degrees of comparison, conjunctions, Nouns and Pronouns and numbers (Singular-Plural)
  6. Words, which are commonly getting confused
  7. Word order
  8. Correct usage of Adverbs

4. Idioms and Phrases

  1. Use of simple idioms
  2. Use of Common proverbs

5. Direct/Indirect sentences : Narration change

  1. Change of various types of sentences from direct to indirect form
  2. Change of various types of sentences from indirect to direct form

6. Active and Passive Voices

  1. Change of all types of sentences from active to passive form
  2. Change of all types of sentences from passive to active form

अंग्रेजी – सिलेबस और मॉडल प्रश्न पत्र – click and download pdf file
English – Syllabus and Model Question Paper

air force x group भौतिकी पाठ्यक्रम:

  1. संचार के सिद्धांत
  2. कार्य, ऊर्जा और शक्ति
  3. ऊष्मा और थर्मोडायनामिक्स
  4. चुंबकत्व और विद्युत् का चुंबकीय प्रभाव
  5. पदार्थ की दोहरी प्रकृतिऔर विकिरण
  6. भौतिक मात्राएँ और उनके माप
  7. सिस्टम ऑफ़ पार्टिकल्स की गति और रिजिड बॉडी
  8. सॉलिड और फ्लुइड मैकेनिक्स
  9. दोलन
  10. तरंगें
  11. इलेक्ट्रोस्टैटिक
  12. करंट इलेक्ट्रिसिटी
  13. विद्युत चुम्बकीय प्रेरण और प्रत्यावर्ती धारा
  14. प्रकाशिकी
  15. परमाणु नाभिक
  16. गुरुत्वाकर्षण
  17. कायनेमेटिक्स
  18. गति के नियम
  19. विद्युतचुम्बकीय तरंगें
  20. ठोस और अर्धचालक उपकरण

भौतिकी – सिलेबस और मॉडल प्रश्न पत्र-click and download pdf file
Physics – Syllabus and Model Question Paper

air force x group गणित पाठ्यक्रम:

  1. सेट और फंक्शन्स
  2. त्रिकोणमितीय फलन
  3. मैथमेटिकल इंडक्शन
  4. निर्देशांक का कार्टेशियन सिस्टम
  5. स्ट्रेट लाइन्स
  6. वृत्त
  7. कोनिक सेक्शन्स
  8. काम्प्लेक्स नंबर्स
  9. द्विघात समीकरण और रेखीय समीकरण
  10. अनुक्रम और श्रृंखला
  11. क्रमपरिवर्तन और संयोजन
  12. द्विपद सिद्धांत
  13. घातीय और लघुगणक श्रृंखला
  14. त्रिभुज के सोल्युशन्स
  15. इनवर्स त्रिकोणमितीय फलन
  16. मैट्रिसेस और डेटर्मिनेन्ट्स
  17. फंक्शन,लिमिट और कॉन्टिनुइटी
  18. डिफ्रेंसिएशन
  19. डेरिवेटिव्स के उपयोग
  20. इंडेफिनिट इंटीग्रल
  21. डेफिनिट इंटीग्रल
  22. डिफरेंशियल इक्वेशन
  23. प्रोबैबिलिटी
  24. लघुगणक
  25. सांख्यिकी
  26. मैथमेटिकल लॉजिक
  27. बूलियन बीजगणित

गणित – सिलेबस और मॉडल प्रश्न पत्र -click and download pdf file
Mathematics – Syllabus and Model Question Paper

air force x group RAGA पाठ्यक्रम

Reasoning (Verbal and Non-Verbal)

  1. Numerical series.
  2. Distance and Direction sense Test. Mathematical Operations.
  3. Number, Ranking & Time Sequence Test.
  4. Assign Artificial Values to Mathematical Digit.
  5. Correct Mathematical sign. Human relation.
  6. Coding & Decoding.
  7. Odd man out.
  8. Mutual relation problems.
  9. Tallest, youngest relations.
  10. Dictionary woods.
  11. Analogy.
  12. Non- Verbal reasoning.
  13. Number coding.
  14. Number Puzzle.

Mathematics

  1. Ratio and Proportion.
  2. Average.
  3. LCM & HCF.
  4. Profit and Loss.
  5. Time, Distance and Speed.
  6. Percentage.
  7. Simplifications of Numbers. Fractions.
  8. Area of triangle, Square and Rectangle.
  9. Surface Area and volume of Cuboids.
  10. Cylinder, Cone and Sphere. Probability.
  11. Simple Trigonometry.

General Knowledge and Current Affairs

  1. General Science.
  2. Civics.
  3. Geography.
  4. Current Events.
  5. History.
  6. Basic Computer Operations

RAGA – सिलेबस और मॉडल प्रश्न पत्र – click and download pdf file
RAGA – Syllabus and Model Question Paper

शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण(Air Force X Group physical test in hindi)

  1. ऊँचाई: न्यूनतम स्वीकार्य ऊँचाई 152.5 सेमी है।
  2. छाती: विस्तार की न्यूनतम सीमा 5 सेमी है।
  3. भार: ऊँचाई और आयु के अनुपात में। केवल ऑपरेशन असिस्टेंट (ATS) ट्रेड के लिए 55 किलोग्राम का न्यूनतम वजन आवश्यक है।
  4. इसमें 1.6 किलोमीटर की दौड़ 06 मिनट और 30 सेकंड के भीतर पूरी की जानी है।
  5. फिजिकल फिटनेस टेस्ट में क्वालिफाई करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित समय के भीतर 10 पुश-अप, 10 सिट-अप और 20 स्क्वाट्स भी पूरे करने होंगे।

चिकित्सा परीक्षण(Air Force X Group medical test in hindi)

वायु सेना मेडिकल टीम द्वारा IAF चिकित्सा मानकों और विषय के अनुसार प्रचलित नीति के अनुसार चिकित्सा परीक्षा आयोजित की जाएगी। मेडिकल परीक्षा में बेसलाइन जांच भी शामिल होगी: –

  1. रक्त हैमोग्राम – एचबी, टीएलसी, डीएलसी
  2. मूत्र आरई / एमई
  3. जैव रसायन (i) रक्त शर्करा उपवास और पीपी (ii) सीरम कोलेस्ट्रॉल (iii) यूरिया, यूरिक एसिड, क्रिएटिनिन (iv) एलएफटी – सीरम बिलुरुबिन, एसजीओटी, एसजीपीटी
  4. X – रे चेस्ट (PA व्यू)
  5. ईसीजी (आर)
  6. कॉर्नियल सर्जरी (PRK / LASIK) स्वीकार्य नहीं है।
  7. श्रवण शक्ति: उम्मीदवार की सुनने की शक्ति सामान्य होनी चाहिए अर्थात् प्रत्येक कान से 6 मीटर की दूरी से फुसफुसाने की आवाज सुनने में उम्मीदवार सक्षम होना चाहिए।
  8. डेंटल: उम्मीदवारों के मसूड़े स्वस्थ होने चाहिए और दांतों का सेट अच्छा होना चाहिए और न्यूनतम 14 दंत बिंदु होना चाहिए।
  9. स्वास्थ्य: उम्मीदवार को शारीरिक रूप से एकदम फिट होना चाहिए। वह किसी भी सक्रिय या असक्रिय, एक्यूट या क्रॉनिक, ​​चिकित्सकीय या सर्जिकल विकलांगता या संक्रमण और त्वचा की बीमारियों से मुक्त होना चाहिए। उम्मीदवार दुनिया के किसी भी हिस्से में, किसी भी जलवायु में और किसी भी इलाके में ड्यूटी करने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए।

इंडियन एयरफोर्स एक्स ग्रुप सैलरी-What is the salary of X group in air force?

ट्रेनिंग के दौरान 14,600 रुपए प्रति महीने स्टाइपेंड मिलेगा। इसके अलावा भारतीय वायुसेना में मिलने वाली सभी सुविधाएं भी शामिल हैं। ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पास करने के बाद ग्रुप एक्स ट्रेड्स के आवेदकों को 33,100 रुपए महीना मिलेगा। इसके अलावा डीए, एचआरए और अन्य सभी जरूरी अलाउंस दिए जाएंगे। जैसे कि एयरमैन को आवास, राशन, स्वयं और आश्रितों के लिए चिकित्सा सुविधा और LTC, शिक्षा के लिए ऋण, घर की मरम्मत या बहन / बेटी की शादी के लिए ब्याज मुक्त ऋण, बच्चों के लिए छात्रवृत्ति आदि जैसे कई लाभ प्राप्त होते हैं।

इंडियन एयरफोर्स एक्स ग्रुप में प्रोमोशन की संभावनाएं-

समय और विशेषज्ञता के साथ, एयरफोर्स एक्स ग्रुप एयरमैन वायु सेना में उच्च रैंक तक पहुंच सकते हैं। योग्य एयरमैन 19 से 20 वर्ष की आयु सीमा में फ्लाइंग ब्रांच में एक अधिकारी के रूप में चयन के लिए आवेदन कर सकते हैं। सेवारत अधिकारी ग्राउंड ड्यूटी शाखाओं (चिकित्सा के अलावा) में अधिकारी के पद पर चयन के लिए आवेदन कर सकते हैं। IAF X group में प्रोमोशन निम्नलिखित के आधार पर को जाती है-

वार्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट (AAR / AR / ACR): प्रोमोशन के लिए ‘वार्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट (AAR)’ आधार होता है जिसे हर साल वरिष्ठ अधिकारी, जिसके तहत एयरमैन काम करते हैं, द्वारा तैयार किया जाता है । यह सभी रैंकों के लिए मान्य होता है।

प्रोमोशन परीक्षा: एयरमैन को अगले प्रोमोशन के लिए प्रोमोशन परीक्षा को पास करने की आवश्यकता होती है। प्रोमोशन परीक्षा यह सुनिश्चित करने के लिए आयोजित की जाती है कि एयरमैन को पेशेवर ज्ञान के अलावा वायु सेना कानून, सर्विस राइटिंग, प्रशासन और सैन्य इतिहास पर आवश्यक ज्ञान हो।

रैंक सेवा की न्यूनतम अवधि
Leading Aircraftsman से Corporal 5 वर्ष
Corporal से Sergeant 13 वर्ष 6 महीने
Sergeant से Junior Warrant Officer 17 वर्ष
Junior Warrant Officer से Warrant Officer 23 वर्ष
Warrant Officer से Master Warrant Officer 28 वर्ष

Air Force x group आवेदन कैसे करें :

इच्छुक उम्मीदवार भारतीय वायु सेना की वेबसाइट https://careerindianairforce.cdac.in/ या https://airmenselection.cdac.in/CASB/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वेबसाइट पर पंजीकरण / भरने के तरीके के बारे में विस्तृत निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। अभ्यर्थियों को दिए गए निर्देशों का सख्ती से पालन करना है।
चरण 1:
एयरमैन चयन की आधिकारिक वेबसाइट www.airmenselection.cdac.in पर लॉग इन करें
चरण 2:
मुख पृष्ठ पर उम्मीदवार पोर्टल पर कर्सर ले जाएँ।
चरण 3:
लॉगिन टैब पर क्लिक करें और इसे खोलें।
चरण 4:
नए पंजीकरण बटन पर क्लिक करें और पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें।
चरण 5:
ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड के साथ लॉगिन करें।
चरण 6:
आवेदन पत्र में अनिवार्य विवरण भरें।
चरण 7:
फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें।
चरण 8:
नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
चरण 9:
आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य में उपयोग के लिए इसका एक प्रिंटआउट लें।
अभ्यर्थियों के पास वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना आवश्यक है क्योंकि पंजीकरण संख्या और पासवर्ड इस ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
हाल ही में लिया गया फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की गई प्रतिलिपि (निर्धारित आकार में)।

आवेदन शुल्क: ऑनलाइन परीक्षा के लिए पंजीकरण करते समय उम्मीदवार द्वारा 250 / – रुपये का परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जाना है। पेमेंट गेटवे के माध्यम से डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके भुगतान किया जा सकता है।

इंडियन एयरफोर्स X ग्रुप के बेहतर तैयारी के लिए अग्रवाल की Technical Trade Practice Sets And Solved Papers Book For 2021 Exam की बुक आपको जरूर लेनी चाहिए
आप के सुविधा के लिए यहाँ हमने अमेज़न का लिंक दे रखा है आप यहाँ क्लिक करके अमेज़न के ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन खरीद सकते हैं या फिर अपने आस पास किसी बुक शॉप से भी खरीद सकते है | जहाँ आप को सस्ता मिले वहाँ से खरीद सकते है पर ध्यान रहे की अच्छे पब्लिकेशन का ही बुक खरीदें |

इस आर्टिकल से सम्बंधित आप के मन में उठ रहे कुछ सवालों के जबाब के बारे में अब जानेंगें |

भारतीय वायु सेना में X ग्रुप क्या है?

इंडियन एयरफोर्स एक्स ग्रुप के कर्मचारियों को PBOR (Person Below Officer Rank) या एयरमैन कहा जाता है जो तकनीकी क्षेत्रों में अपने ट्रेड में काम करते हैं। जैसे कि वेपन फिटर, इलेक्ट्रिकल फिटर, इलेक्ट्रॉनिक फिटर, मैकेनिकल फिटर आदि |

एअरफोर्स में X ग्रुप का वेतन क्या है?

ट्रेनिंग के दौरान 14,600 रुपए प्रति महीने स्टाइपेंड मिलेगा। इसके अलावा भारतीय वायुसेना में मिलने वाली सभी सुविधाएं भी शामिल हैं। ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पास करने के बाद ग्रुप एक्स ट्रेड्स के आवेदकों को 33,100 रुपए महीना मिलेगा। इसके अलावा डीए, एचआरए और अन्य सभी जरूरी अलाउंस दिए जाएंगे।

क्या एयरमैन अधिकारी बन सकते हैं ?

हाँ, इंडियन एयरफोर्स X ग्रुप में प्रोमोशन के माध्यम से आप मास्टर वारंट अधिकारी के पद तक जा सकते हैं या फिर योग्य एयरमैन 19 से 20 वर्ष की आयु सीमा में फ्लाइंग ब्रांच में एक अधिकारी के रूप में चयन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एयरफोर्स X ग्रुप से सम्बंधित ऐसे ही और सवालों के जबाब के लिए निचे दिए गए बॉक्स में कमैंट्स करें
आप के सारे सवालों का उत्तर हम देने का प्रयास करेंगे |

ध्यान दें-
इंडियन एयरफोर्स एक्स ग्रुप और इंडियन एयरफोर्स वाई ग्रुप में बहुत सारे समानताएं हैं बस अंतर है तो वह यह कि एक्स ग्रुप टेक्निकल फील्ड है और वाई ग्रुप नॉन टेक्निकल फील्ड है इसीलिए आप को Indian Air force Y group के बारे में भी पूरी जानकारी लेनी चाहिए ताकि आप का ज्ञान अधूरा ना रहे अब आप X ग्रुप के बारे में पूरा ज्ञान ले चुके हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Y ग्रुप के बारे में भी जान लें-
इंडियन एयरफोर्स Y ग्रुप (Indian Air Force Y Group In Hindi) कैसे ज्वाइन करें

भारतीय वायुसेना (indian air force) से सम्बंधित कुछ आर्टिकल जिसे आप को पढ़ना चाहिए

NDA Kaise Join Kare? – योग्यता, आयु सीमा, सिलेबस व एग्जाम पैटर्न
CDS full information in hindi – पूरी जानकारी यहाँ से प्राप्त करें
indian air force kaise join kare-शामिल होने के 6 तरीके,Branch एवं वेतन
एयरफोर्स NCC स्पेशल एंट्री(Air Force NCC Special Entry In Hindi) पात्रता
इंडियन एयर चीफ़ मार्शल की सूची-Indian air force chief list in Hindi
SSB Interview Process: एसएसबी इंटरव्यू के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में

27 thoughts on “एयरफोर्स X ग्रुप कैसे ज्वाइन करें | Indian Air Force X Group In Hindi”

    • मनीष जी, तीनों विषयों को मिलाकर 50% मार्क्स होना चाहिए जबकि अंग्रेजी विषय में कम से कम 50% होना अनिवार्य है |

      Reply
  1. सर क्या हम x ग्रुप मे जॉब करते हुए ग्रेजुएशन के साथ साथ IAS परीक्षा की तैयारी कर सकते हैँ क्या सर प्लीज reply!

    Reply
    • हाँ, शौरभ जी
      आप x ग्रुप मे जॉब करते हुए Indira Gandhi National Open University (IGNOU) से ग्रेजुएशन कर IAS परीक्षा देने के लिए योग्य हो सकते हैं |

      Reply
    • हाँ , Rishikesh जी आप एलिजिबल है | तीनों विषयों को मिलाकर 50% मार्क्स होना चाहिए जबकि अंग्रेजी विषय में कम से कम 50% होना अनिवार्य है |

      Reply
    • रामपाल जी ,
      आप योग्य है x ग्रुप का परीक्षा देने के लिए अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप कितने दिल से इस परीक्षा को देने के लिए तैयारी किये हैं | क्यूकि स्कूली परीक्षा और सरकारी नौकरी पाने वाली परीक्षा में अंतर होता है | आपने 92% लाया है जिसका मतलब आप की अच्छी तैयारी है बस अब आपको थोड़ी और मेनहत सही दिशा में करने की जरुरत है जिसके लिए आप पिछले कुछ सालों में पूछे गए x ग्रुप का पेपर सॉल्व करिये |

      Reply
    • अंकिता जी
      नहीं,
      केवल पुरुष कैंडीडेट जो अविवाहित हो वही एअरफोर्स X और Y ग्रुप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

      Reply
    • प्रदीप जी ,
      एयरमेन चयन केंद्र वर्ष में दो बार समूह ‘X’ और ‘Y’ परीक्षा आयोजित करता है। लेकिन इस महामारी के कारण, उन्होंने संयुक्त रूप से 2020 परीक्षा आयोजित की थी। वे 2021 की परीक्षा में भी ऐसा कर सकते हैं।

      Reply
  2. सर
    पद पर होते हुए ग्रेजुएशन(B. Tec)कर सकते है?

    Reply
    • हां अक्षय जी,
      आप जॉब करते हुए “इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विवि (IGNOU)” से बीटेक डिग्री या इंजनीनियरिंग में डिप्लोमा कर सकते हैं।

      Reply
  3. Airforce x group me selection hone ke bad क्या में NDA की तैयारी कर सकता हूँ और क्या मे NDA का फार्म डाल सकता हूँ

    Reply
    • हां,
      distance education university से B.Ed कर सकते हैं।
      और कोई भी वेकैंसी के लिए एप्लाई कर सकते हैं।

      Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!