crossorigin="anonymous"> indian air force kaise join kare-शामिल होने के 6 तरीके,Branch एवं वेतन »

indian air force kaise join kare-शामिल होने के 6 तरीके,Branch एवं वेतन

इंडियन एयरफोर्स यानि भारतीय वायुसेना, यह एक बहुत ही अच्छी और रिस्पेक्टेड वाली जॉब में से एक है।

इंडिया में बहुत से स्टूडेंट लोग 12वीं पास करने के बाद अपना करियर इंडियन एयरफोर्स में बनाना चाहते हैं।

लेकिन कुछ लोग इंडियन एयर फोर्स के बारे में पूरी जानकारी लिए बिना इस एग्जाम को देने के लिए बैठ जाते हैं और अंततः उन्हें कामयाबी नहीं मिलती हैं।

कुछ लोग एयरफोर्स में भर्ती तो होना चाहते हैं लेकिन उन्हें इसके बारे में कोई आईडिया नहीं होता है कि इंडियन एयर फोर्स में भर्ती होने के लिए क्या करना होगा? कौन से एग्जाम देने होंगे? कब हम एग्जाम दे सकते हैं? इंडियन एयरफोर्स कैसे ज्वॉइन करें (indian air force kaise join kare) ?

तो ऐसे ही बहुत सारे सवालों का जवाब हम इस आर्टिकल में जानेंगे। हम इस आर्टिकल में एयर फोर्स में जाने के ऐसे 6 तरीकों के बारे में बात करेंगे जिसके द्वारा आप इंडियन एयरफोर्स में अपना कैरियर बना सकते हैं।

Table of Contents

indian air force kaise join kare-शामिल होने के 6 तरीकों के बारे में हम इस आर्टिकल में जानेंगे उससे पहले आइए कुछ इंडियन एयरफोर्स के बारे में जानते हैं-

  1. Indian Air force की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को ब्रिटिश भारत में रॉयल एयर फोर्स की सहायक वायु सेना के रूप में की गई थी।
  2. आज Indian Air force दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना सेना दल है जिसका मुख्यालय नयी दिल्ली में स्थित है।
  3. IAF सभी खतरों से, भारतीय हवाई क्षेत्र की रक्षा करना, सशस्त्र बलों की अन्य शाखाओं के साथ मिल-जुल कर भारतीय क्षेत्र और राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा करना प्राथमिक उद्देश्य है। IAF युद्ध के मैदान में, इंडियन आर्मी के सैनिकों को हवाई समर्थन तथा सामरिक और रणनीतिक एयरलिफ्ट करने की क्षमता प्रदान करता है।
  4. भारतीय सशस्त्र बलों की अन्य शाखाओं के साथ साथ आपदा राहत कार्यक्रमो में प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री गिराने, खोज एवं बचाव अभियानों, आपदा क्षेत्रों में नागरिक निकासी उपक्रम में सहायता प्रदान करता है।
  5. आज़ादी के बाद से ही Indian Air force पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के साथ चार युद्धों व चीन के साथ एक युद्ध में अपना योगदान दे चुकी है। अब तक इसने कईं बड़े मिशनों को अंजाम दिया है जिनमें
  1. द्वितीय विश्वयुद्ध,
  2. 1947 का भारत-पाक युद्ध,
  3. कांगो संकट,
  4. गोवा मुक्ति संग्राम,
  5. भारत-चीन युद्ध,
  6. 1965 का भारत-पाक युद्ध,
  7. बांग्लादेश मुक्ति युद्ध,
  8. ऑपरेशन मेघदूत,
  9. ऑपरेशन पुमलाई,
  10. ऑपरेशन पवन,
  11. ऑपरेशन कैक्टस,
  12. कारगिल युद्ध शामिल है।

ऐसें कई विवादों के बावजूद भी Indian Air force संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशन का भी सक्रिय हिस्सा रही है।

Indian Air force की शाखाएँ (Branch):

  1. उड़ान शाखा (Flying branch) :
    यह Indian Air force की शाखा है जो वास्तव में विमानों को संचालन और लड़ाइयों पर उड़ाती है। पुरुष और महिला दोनों पायलट बन सकते हैं। यदि आप इस शाखा में शामिल होते हैं, तो आप तीन प्रकार के पायलटों में से एक बन सकते हैं।
(A). फाइटर पायलट (Fighter pilot)
(B). हेलीकॉप्टर पायलट (Helicopter pilot)
(C). परिवहन पायलट (Transport pilot)
  1. ग्राउंड ड्यूटी (ground duty) :
    इस शाखा के मुख्य कार्यों में से एक, टॉवर कार्यों को नियंत्रित करने के अलावा, मौसम विज्ञान है। ग्राउंड ड्यूटी पर अधिकारियों से अपेक्षा की जाती है कि वे हर समय मौसम की स्थिति से पायलटों को अवगत कराते रहें।
    ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच की दो अलग-अलग शाखाएँ हैं। य़े हैं:
    तकनीकी शाखा (Technical branch): तकनीकी शाखा विमान और अन्य वायु सेना के उपकरणों के रखरखाव से संबंधित है।

गैर-तकनीकी शाखा (Non-technical branch):
गैर-तकनीकी शाखा में लॉजिस्टिक्स, अकाउंट्स, एजुकेशन, एडमिनिस्ट्रेशन और मेडिकल एंड डेंटल ब्रांच शामिल हैं।

Indian Air force में शामिल होने के 6 तरीके

10 वीं के बाद indian air force kaise join kare

  1. 10 वीं के बाद ग्रुप सी में विभिन्न पदों जैसे मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस), स्टेनोग्राफर, कंटेंट असिस्टेंट (मैटेरियल असिस्टेंट), लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी), वॉचमैन, कुक, कारपेंटर, मैसेंजर, माली, फिटर, वेंडर, नाई, टिन और कॉपर स्मिथ , मैकेनिक, दर्जी, पेंटर आदि के लिए भर्ती करती है।
  2. इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए या संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा होना चाहिए। कुछ पदों में, योग्यता केवल 10 वीं कक्षा तक सीमित है जबकि कुछ अन्य में, आईटीआई आवश्यक है। यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाती है।

ग्रुप सी(10 वीं पास ) के लिए क्वालिफ़िकेशन-

  1. मल्टी टास्किंग स्टाफ/ मेस स्टाफ/सफाईवाला/ के लिए आपको 10वीं पास होना जरुरी है।
  2. पेंटर/कुक के लिए 10वीं पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सर्टिफिकेट के साथ।
  3. मानचित्रकार ग्रेड -III
  4. 10वीं पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से।
  5. तो अगर आपके पास यह एजुकेशनल क्वालिफिकेशन है तो आप भी ऊपर बतायी गयी पोस्ट के लिए अप्लाई करके Indian Air force में नौकरी पा सकते है।

इन सभी पोस्ट के लिए आपकी आयु 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए तभी आप अप्लाई कर पाएंगे।

ग्रुप सी(10 वीं पास) चयन प्रक्रिया-

Indian Air force ग्रुप सी की चयन प्रक्रिया लिखित टेस्ट के बेसिस पर होता है। इस एग्जाम में जो ज्यादा मार्क्स लाते है उसके हिसाब से मेरिट लिस्ट से कैंडिडेट का सिलेक्शन किया जाता है।

12 वीं के बाद indian air force kaise join kare –

उम्मीदवार 12 वीं कक्षा पास करने के बाद भारतीय वायुसेना में 3 तरीके से प्रवेश ले सकते हैं।

  1. नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA)
  2. ग्रुप X Indian Air force
  3. ग्रुप Y Indian Air force

नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA):

  1. नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) सभी पुरुष, जिन्होंने 12 वीं कक्षा की परीक्षा दी है, लिखित परीक्षा और एसएसबी साक्षात्कार पास करके राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में शामिल हो सकते हैं। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद, उम्मीदवार Indian Air force में शामिल हो जाते हैं। एनडीए के लिए परीक्षा का आयोजन यूपीएससी द्वारा वर्ष में दो बार किया जाता है।
  2. NDA के बारे में विस्तृत से जानने के लिए जैसे NDA क्या है,क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए, लिखित परीक्षा, सरीरिक परीक्षा, मेडिकल परीक्षा, इंटरव्यू और सलेबस क्या है नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी लें-

NDA Kaise Join Kare? – योग्यता, आयु सीमा, सिलेबस व एग्जाम पैटर्न

भारतीय वायुसेना ग्रुप X चयन की प्रक्रिया :

आयु सीमा क्वालिफिकेशन फिजिकल स्टैंडर्ड
16 से 21 साल
अविवाहित
10+2
गणित, फिजिक्स तथा अंग्रेजी के साथ न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए
152.5 सेंटीमीटर छाती
5 सेंटीमीटर फुलाना है

सबसे पहले आपको बता दें कि Indian Air force के ग्रुप X का सिलेक्शन 5 स्टेज में पूरा होता है जिसके बारे में हमने नीचे विस्तार से बताई है।

ऑनलाइन लिखित परीक्षा :

सबसे पहले इस पोस्ट के लिए फॉर्म भरने के बाद ऑनलाइन एग्जामिनेशन होती है जिसमें अच्छे मार्क्स लाने पड़ते है।

दस्तावेजों का वेरिफिकेशन :

जो उम्मीदवार ऑनलाइन लिखित टेस्ट में क्वालीफाई कर देते है उनके डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन होता है और फिर अगले स्टेज के लिए भेज दिया जाता है।

फिजिकल फिटनेस टेस्ट :

Indian Air force ग्रुप एक्स में बाकि भर्तियों की तरह फिजिकल फिटनेस टेस्ट बहुत इम्पोर्टेन्ट होता है और इसको पास करना जरुरी होता है। इसमें आपको 1.6 किलोमीटर रेस पूरी करनी होती है 7 मिनट में, इसके आलावा 10 पुश उप, 10 सीट अप्स और 20 स्क्वाट्स उप लगाने पड़ते है ।

अडाप्टेबिलिटी टेस्ट :

फिजिकल टेस्ट को क्लियर करने के बाद एक अडाप्टेबिलिटी टेस्ट लिया जाता है। इसमें उम्मीदवारों को एक कैंप जैसे एरिया में रखा जाता है और देखा जाता है कि आप Indian Air force के माहौल में रह पाएंगे या नहीं।

मेडिकल टेस्ट :
Indian Air force ग्रुप एक्स के सिलेक्शन का अंतिम स्टेप होता है मेडिकल एग्जामिनेशन का। इस एग्जाम में आपको पास होना जरुरी होता है और अगर आप क्लियर कर देते है तो आपका सिलेक्शन हो जाता है
भारतीय वायुसेना ग्रुप X के बारे में विस्तृत से जानने के लिए जैसे भारतीय वायुसेना ग्रुप X क्या है,क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए, लिखित परीक्षा, सरीरिक परीक्षा, मेडिकल परीक्षा, इंटरव्यू और सलेबस क्या है नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी लें-
इंडियन एयरफोर्स एक्स ग्रुप(Indian Air Force X Group In Hindi) कैसे ज्वाइन करें

भारतीय वायुसेना ग्रुप Y की चयन प्रक्रिया :

आयु सीमा क्वालिफिकेशन फिजिकल स्टैंडर्ड
16 से 21 साल
अविवाहित
10+2
न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए
152.5 सेंटीमीटर छाती
5 सेंटीमीटर फुलाना है
  • ग्रुप X ही की तरह की जाती है बस अगर कोई अंतर है तो वह कि इसमें आपको फिजिक्स,मैथ कंपल्सरी नहीं होता, इसमें किसी भी सब्जेक्ट से 12th पास हों।
भारतीय वायुसेना ग्रुप Y के बारे में विस्तृत से जानने के लिए जैसे भारतीय वायुसेना ग्रुप Y क्या है,क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए, लिखित परीक्षा, सरीरिक परीक्षा, मेडिकल परीक्षा, इंटरव्यू और सलेबस क्या है नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी लें-
इंडियन एयरफोर्स Y ग्रुप (Indian Air Force Y Group In Hindi) कैसे ज्वाइन करें

स्नातक स्तर की पढ़ाई के बाद indian air force kaise join kare –

  1. संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा उत्तीर्ण करके Indian Air force की किसी भी शाखा में शामिल हो सकते हैं, जो वर्ष में दो बार यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाती है। उम्मीदवार वायुसेना कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) में IAF में चयनित होने के लिए भी उपस्थित हो सकते हैं। चयन के बाद, उम्मीदवारों को Indian Air force प्रशिक्षण संस्थानों में से एक में प्रशिक्षण मिलता है और फिर उन्हें अधिकारियों के रूप में कमीशन और पोस्ट किया जाता है।
  2. CDS के बारे में विस्तृत से जानने के लिए जैसे CDS क्या है,लिखित परीक्षा, सरीरिक परीक्षा, मेडिकल परीक्षा क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए, , इंटरव्यू और सलेबस क्या है नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी लें-
CDS full information in hindi – पूरी जानकारी यहाँ से प्राप्त करें

पोस्ट-ग्रेजुएशन के बाद indian air force kaise join kare-

  1. उम्मीदवार तकनीकी या ग्राउंड ड्यूटी शाखाओं में शामिल हो सकते हैं। यदि उम्मीदवारों के पास एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रॉनिक्स में डिग्री है, तो IAF में शामिल होना आसान है।
  2. स्नातकोत्तर के बाद मौसम विज्ञान शाखा में प्रवेश किसी भी विज्ञान स्ट्रीम / गणित / सांख्यिकी / भूगोल / कंप्यूटर अनुप्रयोग / पर्यावरण विज्ञान / एप्लाइड भौतिकी / समुद्र विज्ञान / मौसम विज्ञान / कृषि मौसम विज्ञान / पारिस्थितिकी और पर्यावरण / भू-भौतिकी / पर्यावरण जीवविज्ञान में जा सकते हैं।
  3. सभी पत्रों में कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक हों (बशर्ते कि गणित और भौतिकी दोनों में न्यूनतम 55% अंकों के साथ स्नातक में उत्तीर्ण हों)।

एनसीसी (NCC Special Entry) एंट्री-

  • राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी), जिसे रक्षा की चौथी पंक्ति के रूप में भी जाना जाता है, भारतीय वायुसेना में शामिल होने का अवसर प्रदान करता है। यदि उम्मीदवारों ने एनसीसी प्रशिक्षण पूरा कर लिया है और एयर विंग एनसीसी से “Certificate सी” प्राप्त कर लिया है, तो वे Indian Air force में शामिल होने के लिए पात्र हैं।
एनसीसी (NCC Special Entry) एंट्री के बारे में विस्तृत से जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी लें-
एयरफोर्स NCC स्पेशल एंट्री(Air Force NCC Special Entry In Hindi) पात्रता

विश्वविद्यालय प्रवेश योजना (यूईएस) प्रवेश-

  1. UES उन उम्मीदवारों के लिए है जो वर्तमान में BE / B. Tech डिग्री के अपने अंतिम वर्ष के अंतिम सेमेस्टर में पढ़ रहे हैं। यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि एसएसबी साक्षात्कार के समय पिछले सेमेस्टर में किसी भी पेपर में कोई बैकलॉग नहीं होना चाहिए। डिग्री के पूरा होने पर, उम्मीदवारों को सभी पेपरों में कुल मिलाकर न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करने होंगे।
  2. भारतीय वायुसेना में उम्मीदवारों का चयन एक परीक्षण के बाद होने वाले आवेदनों की स्क्रीनिंग के माध्यम से होता है (या तो तकनीकी शाखा के लिए इंजीनियरिंग ज्ञान परीक्षण या गैर-तकनीकी शाखाओं के लिए एक सामान्य प्रवेश परीक्षा)। इसके बाद एक वायु सेना चयन बोर्ड का साक्षात्कार होता है जो 5 दिन (फ्लाइंग ब्रांच के उम्मीदवारों के लिए) रहता है। वे उम्मीदवार जो इस साक्षात्कार को पास करते हैं, जिसमें एक मेडिकल परीक्षा के तहत खुफिया और मनोवैज्ञानिक परीक्षण और समूह चर्चा शामिल हैं, और जो उपयुक्त पाए जाते हैं, उन्हें अखिल भारतीय मेरिट सूची के आधार पर चुना जाता है।

Note:

  1. अब, यह स्पष्ट है कि उम्मीदवार कक्षा 10 वीं से स्नातकोत्तर स्तर तक कभी भी भारतीय वायुसेना में प्रवेश कर सकते हैं। आयु भारतीय वायुसेना में शामिल होने में एक भूमिका निभाता है इसलिए उम्मीदवारों को भारतीय वायुसेना में आवेदन करने से पहले आयु सीमा के बारे में सावधान रहना चाहिए।
  2. अधिक जानकारी के लिए भारतीय वायुसेना के ऑफिशियल वेबसाइट https://afcat.cdac.in/AFCAT/ पर क्लिक करके देखिए |

भारतीय वायुसेना में सैनिकों तथा ऑफिसर का वेतन:

आप इंडियन एयरफोर्स ज्वॉइन करना चाहते हैं तो आपके मन में सैलरी से सम्बंधित सवाल जरूर आते होंगे जैसे कि
What is the starting salary in Indian Air Force?
What is the highest salary in Indian Air Force?
What is the salary of airforce Y group?
Air Force salary per month?
indian air force ranks, salary
Pay scale of Airmen in Indian Air Force?
Salary of Air Force Officer? ऐसे ही सवालों के जवाब के बारे में अब हम जानेंगे

Rank Level Pay in Rs. (per month)
एयर चीफ मार्शल Level 18 2,50,000 FIXED
एयर मार्शल Level 15 2,25,000 FIXED
एयर वाइस मार्शल Level 14 1,44,200 – 2,18,200
एयर कमोडोर Level 13A 1,34,400 – 1,97,500
ग्रुप कैप्टन Level 13 1,25,700 – 1,95,800
विंग कमांडर Level 12A 1,16,700 – 1,92,800
स्क्वाडर्न लीडर Level 11 69,400 – 1,36,900
फ्लाइट लेफ्टिनेंट Level 10B 61,300 – 1,20,900
फ्लाइंग ऑफिसर Level 10 56,100 – 1,10,700
मास्टर वारंट ऑफिसर Level 9 53,100 – 1,04,800
वारंट ऑफिसर Level 8 47,600 – 94,100
जूनियर वारंट ऑफीसर Level 7 44,900 – 88,700
सर्जेंट Level 6 35,400 – 70,000
कॉरपोरल Level 5A 33,300 – 65,900
लीडिंग एयरक्राफ्टमैन Level 5 29,200 – 57,500
एयरक्राफ्टमैन Level 4 25,500 – 50,400

भारतीय वायुसेना (indian air force) से सम्बंधित कुछ आर्टिकल जिसे आप को जरुर पढ़ना चाहिए

इंडियन एयर चीफ़ मार्शल की सूची-Indian air force chief list in Hindi
राफेल विमान की पूरी जानकारी-Rafale Fighter Jet Full Specifications In Hindi
सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान की खासियत-Sukhoi-30 MKI specifications
भारत में ‘शमशेर’ के नाम से पहचाना जाता है ‘SEPECAT JAGUAR ‘
मिग-21 बाइसन की ख़ासियत-Mig 21 Fighter Plane Specifications in Hindi
स्वदेशी सुपरसोनिक लड़ाकू विमान तेजस(Tejas aircraft) की खासियत
“डसॉल्ट मिराज 2000” के बारे में दिलचस्प तथ्य और इसकी खासियत

2 thoughts on “indian air force kaise join kare-शामिल होने के 6 तरीके,Branch एवं वेतन”

  1. हमें ना पैसा चाहिए
    ना केंटीन चाहिए
    बस जिस्म पे indian navy ki wardi
    Jai Hind 🇮🇳⚔️

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!